ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर हादसा : यात्रियों से भरी बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर, दो की मौत; 30 से ज्यादा घायल

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के अनुसार, बस ग्वालियर से यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे बस चालक ने हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। गोहद इलाके की इटाईंदा पंचायत के पिपाहड़ा गांव के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मुरैना स्थित माता बसैया के दर्शन के लिए गए हुए थे। वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बस क्षतिग्रस्त हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर सतीश कुमार अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। हादसे में घायल हुए लोगों में से 11 को ग्वालियर रेफर किया गया  है। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button