
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। देहात थाना क्षेत्र के चंदनपुरा में 11 साल के बच्चे का शव बोरी में बंद मिला। बताया जा रहा है कि बच्चा मंगलवार को घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया था। वहीं, घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल पहुंच चुका है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, तीसफुटा रोड पर श्रीकृष्ण नगर में रहने वाले वीरेंद्र शर्मा का 11 वर्षीय बेटा आर्यन मंगलवार को अचानक से लापता हो गया। परिजन उसकी तलाश करने लगे। पुलिस को भी बच्चे के गायब होने की सूचना दी। देहात थाना पुलिस ने आर्यन की गुमशुदगी दर्ज कर इटावा से लेकर ग्वालियर तक तलाश कराई गई।
ये भी पढ़ें- भिंड में किसान की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने जमीनी विवाद को लेकर उतारा मौत के घाट
बुधवार सुबह चंदनपुरा इलाके में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान मजदूरों और मिस्त्री ने खाली प्लॉट के अंदर बोरी को देखा, जिसके अंदर से एक बच्चे के हाथ पैर बाहर दिख रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें- दमोह में तीन लोगों की हत्या से फैली सनसनी, जानें पूरा मामला