
लाफ्टर क्वीन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं। अपने इस फेज को खूब एंजॉय कर रहीं भारती ने आठवें महीने में अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है। उन्होंने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं।
कॉमेडियन का फोटोशूट वायरल
इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा- आने वाले बेबी की मम्मी। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में साथ कई सारे हैशटैग्स भी दिए। सामने में आईं इन तस्वीरों में भारती पेस्टल स्काय रोजी कलर की रफल्ड ड्रेस में नजर आ रही हैं। स्लीव्ज में रफल लगी है। फ्रंट पर एक बड़ा सा फूल बना है, जिसपर बटन लगा है। वहीं उनकी इस ड्रेस के साथ खुले में बाल और लाइट मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। फोटो को ‘द लूनी लेन्स’ ने क्लिक किया है।
सेलेब्स कर रहे कमेंट
एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने कमेंट करते हुए लिखा Aww और साथ ही एक दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया। वहीं एक्ट्रेस रूबीना दिलाईक ने कमेंट करते हुए लिखा बेहद खूबसूरत। अदा खान ने कमेंट करते हुए लिखा माशा अल्लाह। वहीं टीवी एक्टर नकुल मेहता ने कमेंट करते हुए लिखा बहुत ज्यादा प्यारी। इसके अलावा कई सेलेब्स उनकी इन तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं।
फैंस दे रहे शुभकामनाएं
फैंस इस पर कमेंट कर दोनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “क्यूट कपल”। वहीं दूसरे ने लिखा, “बहुत प्यारे लग रहे हो आप दोनों, लेकिन सबसे ज्यादा भारती दीदी।” रिपोर्ट्स के अनुसार भारती अगले महीने यानी अप्रैल में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी।
7 साल तक डेटींग के बाद की थी शादी
भारती और हर्ष लिंबचिया ने करीब 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में शादी कर ली थी। बता दें कि, भारती हर्ष से 7 साल बड़ी हैं। हर्ष ने ‘पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक’ के डायलॉग लिखे थे। इसके अलावा फिल्म ‘मलंग’ का टाइटल ट्रैक भी उन्होंने ही लिखा था। दोनों इस समय में रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ को होस्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का ट्रेलर रिलीज, देखकर फैंस की आंखों में खुशी भी गम भी