
जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपचुनावों को देखते हुए बुधवार को भजनलाल सरकार ने कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए हैं। बैठक में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन के मद्देनजर अहम फैसले लेते हुए सौगात दी है। राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों की डेथ ग्रेच्युटी को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिया है। साथ ही क्लर्क और चतुर्थ वर्ग कर्मचारी को प्रमोशन का लाभ देने का फैसला किया गया है। इससे ऐसे कर्मचारी प्रमोशन के लाभ से वंचित थे।
बिजली और रेलवे क्षेत्र में होगा सुधार
भजनलाल कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि राजस्थान के नाथद्वारा शहर के पास का क्षेत्र अभी तक रेल सेवा से वंचित था। ऐसे में रेलवे को जमीन देने का सहमति हुई है। इसके साथ ही अब राजस्थान का रेलवे नेटवर्क बढ़ेगा। वहीं 2025 तक, सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए अडानी सहित 4 बिजली कंपनियों को सौर ऊर्जा के द्वारा बिजली पैदा करने के लिए जमीन आवंटन का फैसला किया गया है।
पेंशनधारी कर्मचारियों की मेडिकल सुविधाओं में इजाफा
पेंशनधारी कर्मचारियों को RGHS में 20 हजार की जगह 30 हजार रुपए तक की आउटडोर सुविधा मिलेगी। इसी के साथ ही राज्य सरकार ने पेंशन धारी कर्मचारियों की मेडिकल सुविधाओं में भी इजाफा किया है। इसके अलावा दो से ज्यादा बच्चों वाले कर्मचारियों को भी पदोन्नति देने के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
बैठक में किरोड़ीलाल मीणा नहीं हुए शामिल
2 महीने पहले अपना इस्तीफा सौंपने वाले किरोड़ीलाल मीणा के फिर से मंत्री पद संभालने की चर्चाएं चल रही थी। हालांकि उनका इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं हुआ है। ऐसे में किरोड़ी कैबिनेट का हिस्सा हैं, लेकिन आज की बैठक में वो शामिल होने नहीं आए।