
इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा अपराधियों की घर पकड़ के लिए अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखी जा रही है। ऐसे आरोपी जो अवैध हथियार को लहराते हुए इलाके में खौफ फैलाना चाहते हैं, उनकी धर पकड़ की जा रही है।
क्राइम ब्रांच द्वारा आजाद नगर के रहने वाले एक आरोपी द्वारा अवैध पिस्टल के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी यह पिस्टल कहां से लाया था और उसने इससे पहले इस तरह से कितने वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं। उन सबको भी क्राइम ब्रांच डिलीट करवा रही है।
पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाला आरोपी जयपाल सिंह पिता संतोष सिंह राजपूत निवासी खातीपुरा अवैध पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फिल्मी गानों पर अपनी रील बनाकर डाल रहा है। वह इलाके में खौफ पैदा करना चाह रहा है। इस पर क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी को देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी यह पिस्टल कहां से लेकर आया था और उसने इससे क्या किसी घटना को अंजाम दिया है। क्राइम ब्रांच इसकी जानकारी जुटा रही है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- फर्जी गैंगरेप मामला : प्रॉपर्टी ब्रोकर से एक करोड़ रुपए वसूलने का था प्लान, मास्टरमाइंड गिरफ्तार; जानें पूरा मामला