जबलपुरबॉलीवुडमध्य प्रदेशमनोरंजन

‘भाबीजी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस सौम्या टंडन बांधवगढ़ पहुंचीं, गांव में पकाया खाना, शेयर किया VIDEO

उमरिया। टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ की मशहूर एक्ट्रेस सौम्या टंडन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचीं। इस दौरान यहां का पर्यावरण और परिदृश्य उन्हें काफी भा गया है और वे अगली बार फिर जरूर यहां आएंगी। वे बांधवगढ़ भ्रमण व जंगल देखने के लिए परिवार सहित आई थीं। ‘भाबीजी घर पर हैं’ की पुरानी गोरी मैम उर्फ एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें वह गांव की महिलाओं से बातचीत, चूल्हे पर खाना बनाते और मिट्टी के बर्तन बनाते दिखाई दे रही हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, गांव के एक घर में एक परिवार के साथ एक दिन की जिंदगी गुजारना बहुत खूबसूरत अनुभव था। वे किसान थे, जो वही खाते थे, जो वह अपने मिट्टी के घर के पीछे छोटे से खेत में उगाते थे। दो भाई और उनका परिवार अपने माता-पिता के साथ रहते थे। वे जिस तरह खाना बनाते हैं, जिस तरह वे कुएं से पानी निकालते हैं और मार्केट में पैसे के लिए दिया बेचने वाले दीया कैसे बनाते हैं, ये सभी सीखने की कोशिश की। सिंपल लाइफ कितनी खूबसूरत है।

सौम्या ने कहा कि वह अपने बेटे को भी सिंपल लाइफ की वैल्यू सिखाना चाहती थीं, इसलिए वह उसे भी यहां लेकर आईं. सौम्या ने कहा, मैं चाहती थी कि मेरा बेटे उनके बच्चों के साथ खेले, सिंपल लाइफ की वैल्यू को समझे।

https://www.instagram.com/reel/CqnbJ9AoOco/?igshid=YmMyMTA2M2Y%3D

एक्ट्रेस ने किया पार्क भ्रमण

एक्ट्रेस ने बांधवगढ़ जंगल एडवाइजरी के माध्यम से तथा लोकप्रिय व प्रसिद्ध गाइड और नेचुरिलिस्ट शिवेन्द्र सिंह सोनू के साथ पार्क भ्रमण किया। एक्ट्रेस ने पार्क में भ्रमण के दौरान बाघ देखा व जंगल के नैसर्गिक सौन्दर्य को निहारा।

मिट्टी के बर्तन बनाए

एक्ट्रेस सौम्या ने कोलुहा बाह स्थित मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कलाकारों से मिली, उनकी शिल्प देखी और उनकी कथा व्यथा भी सुनी। इस दौरान मिट्टी के बर्तन बनाकर भी देखें। वहीं ग्रामीणों ने अचानक अपने बीच फिल्म कलाकार को पाकर हर्ष व्यक्त किया। रात्रि‍ भोज उन्होंने शिवेन्द्र सिंह के ताला स्थित फार्म हाउस में किया और लोक नृत्य का भी आनंद लिया। वहीं फिर वापस आने की बात कहकर वापस मुंबई जाते-जाते सौम्या ने कहा कि बांधवगढ़ में बिताए यह दिन मुझे और मेरे बच्चों के लिये सदैव यादगार रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Bhimbetka : एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भीमबेटका के शैलचित्रों को निहारा, ट्वीट में लिखी यह बात

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button