भोपालमध्य प्रदेश

Betul News : विस्फोटक सामग्री से भरा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ा हादसा टला

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में हादसा हो गया। नागपुर हाईवे पर विस्फोटक सामग्री से भरा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक घायल हुआ है। मिलानपुर टोल प्लाजा के पास की घटना बताई जा रही है। सूचना मिलने पर बैतूल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

बड़ा हादसा टला

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही कंटेनर अनिंयत्रित होकर गिरा उसमें भरे विस्फोटक सामग्री के बक्से बाहर गिर गए। हालांकि बड़ा हादसा होते होत टल गया। हादसे में घायल कंटेनर चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी की रात को हुआ है। हादसे के बाद एहतियात के तौर पर कंटेनर के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर हादसा : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत

600 विस्फोटक सामग्री से भरा कंटेनर पलटा

बैतूल बाजार की थाना पुलिस ने बताया कि कंटेनर (एमएच 40बीएल 2083) चालक प्रमोद दहिकर नागपुर की सोलर कंपनी से 600 पेटी विस्फोटक सामग्री इको पाउडर भरकर गुजरात के भाव नगर जा रहा था। तभी अचानक रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया। बता दें कि बारूद के मिश्रण में इको पाउडर का इस्‍तेमाल होता है। इको पाउडर के साथ अन्य सामग्री मिलाकर ब्लास्टिंग के लिए विस्फोटक, डेटोनेटर तैयार किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर हादसा, पति की मौके पर मौत; पत्नी घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button