भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal : पीपुल्स यूनिवर्सिटी में गूंजेंगे बेनी दयाल के गाने, कल शाम सजेगी गीत-संगीत की महफिल

भोपाल। रविवार की शाम शहर के म्यूजिक लवर्स के लिए बेहद खास होने वाली है। 14 मई को पीपुल्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित लाइव कॉन्सर्ट ऑक्टेविआ 2023 में प्लेबैक सिंगर बेनी दयाल अपने शानदार गानों से भोपाल के संगीत प्रेमियों को अपना दीवाना बनाने आ रहे हैं। पीपुल्स स्टेडियम में होने वाले इस यादगार कॉन्सर्ट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ये संगीतमय शाम 7 बजे से शुरू होगी।

बेनी दयाल ने 3500 से अधिक गाने गाए

बेनी दयाल हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, गुजराती और मराठी और अन्य भाषाओं की फिल्मों के प्रमुख गायक हैं। उन्होंने 19 से अधिक भारतीय भाषाओं में 3500 से अधिक गाने गाए हैं। उनके मशहूर गानों में ‘उड़े दिल बेफिक्रे’, ‘लेट्स नाचो’, ‘बदतमीज दिल’, ‘पप्पू कान्ट डांस’ आदि कई डांस नंबर्स शामिल हैं। इस लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन विशेष रूप से पीपुल्स यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए किया जा रहा है। सभी अतिथि केवल विशेष पास द्वारा ही अंदर आ सकेंगे।

मध्यप्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button