ताजा खबरराष्ट्रीय

‘मुझे बीवी के पास नहीं जाना…’ बेंगलुरु से लापता शख्स नोएडा में मिला, कहानी सुन यकीन नहीं कर पाएंगे आप!

बेंगलुरु। पति-पत्नी के बीच झगड़े होना तो आम बात हैं। कुछ दिन के मनमुटाव के बाद चीजें नॉर्मल हो ही जाती हैं। लेकिन, बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ होने वाली लड़ाई से तंग आकर घर छोड़ दिया और नोएडा चला गया। पुलिस ने उन्हें नोएडा से ढूंढ निकाला और उन्हें वापस बेंगलुरु भेज दिया है। व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ होने वाली लगातार लड़ाई से परेशान हो गया था और वह शांति से जीना चाहता था।

पुलिस से बोला, मुझे जेल में डाल दो… बीवी के पास मत भेजो

ये घटना बेंगलुरू नॉर्थ की है। 4 अगस्त को लापता हुए शख्स पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। युवक विपिन गुप्ता को पुलिस ने नोएडा के एक मॉल से फिल्म देखकर बाहर आते समय अपनी हिरासत में लिया। पुलिस के हाथ लगते ही युवक ने बेंगलुरु जाने से इंकार कर दिया और कहा कि मुझे जेल में डाल दो, लेकिन मुझे मेरी बीवी के पास मत भेजो। युवक की बातें सुन पुलिस की सकते में आ गई। फिलहाल, उसे समझा बुझाकर पुलिस ने बेंगलुरु वापस भेज दिया है। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी ने सोशल मीडिया पोस्ट से यह दावा किया था कि पुलिस उसके लापता पति को खोजने के लिए भरसक प्रयास नहीं कर रही है।

बचने के लिए बदल रखा था हुलिया

6 अगस्त को विपिन गुप्ता के लापता होने की सूचना के बाद बेंगलुरु के कोडिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की थी। पति की खोज के लिए महिला ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रखा था। 10 दिन बाद ही लापता शख्स को नोएडा के एक मॉल में देखा गया है। विपिन को पकड़ने के बाद बेंगलुरु नॉर्थ-ईस्‍ट पुलिस डिवीजन के डीसीपी सजीत वीजे ने X पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया, “#missingvipingupta को नोएडा के पास एक मॉल में खोज लिया गया है और वह सुरक्षित है। उसने अपना हुलिया बदल रखा है। जांच जारी है।”

बीवी के पास वापस नहीं जाना चाहता शख्स

पुलिस को पूछताछ में विपिन ने कहा कि मुझे जेल में डाल दो… लेकिन मुझे वापस मेरी पत्नी के पास मत भेजो। उसका कहना है कि उसकी पत्नी उसे बहुत टॉर्चर करती है। खाना खाते समय अगर थोड़ा सो भी खाना गिर जाए तो चिल्लाने लगती है। मुझे अकेले बाहर चाय तक पीने नहीं जाने देती। उसने बताया कि उसकी पत्नी की यह दूसरी शादी है। उसकी पहले से 12 साल की एक बेटी थी और हम दोनों से एक 8 महीने की बेटी है। खुद को छुपाने के लिए उसने अपना हुलिया बदल रखा था। उसने अपने बालों को भी मुंडा रखा था। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर उसे वापस घर भेज दिया। पुलिस इसी शर्त पर उसे वापस घर भेज पाई कि उसकी बीवी द्वारा दर्ज मिसिंग कंप्लेंट तभी बंद होगी, जब वो हाजिर होगा।

ये भी पढ़ें- Bomb Threats : नोएडा के DLF मॉल और गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल देख उड़े अधिकारियों के होश

संबंधित खबरें...

Back to top button