
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट पर सोमवार को गंगा नदी में डूबकर 5 युवकों की मौत हो गई। स्थानीय मछुआरों ने पांचों युवकों के शव नदी से बाहर निकाले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गहरे पानी में चले गए थे पांचों युवक
ये घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है। पुलिस ने बताया कि बरौनी निवासी राजू साह के पुत्र के मुंडन संस्कार में शामिल होने के बाद पांच युवक सिमरिया गंगा घाट पर गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा, उसे बचान के चक्कर में 4 युवक आगे बढ़े और सभी गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चकिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
इन लोगों की हुई मौत
गोताखोरों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों की पहचान रोहित कुमार, बाबू साहब, कर्तव्य कुमार, ओम मिश्रा और अजय कुमार के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Ladakh Earthquake : भूकंप के झटकों से कांपी लद्दाख की धरती, लोग घबराकर घरों से बाहर निकले, जानिए कितनी रही तीव्रता