
रेहटी। सीहोर जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम मंदिर में रविवार सुबह श्रद्धालुओं पर भालू ने हमला कर दिया। इसमें दो श्रद्धालु घायल हो गए। घायल मंडीदीप के रहने वाले हैं। दोनों अपने तीन दोस्तों के साथ में मां बिजासन के दर्शन करने के लिए आए थे। तभी रोपवे के समीप सीढ़ियों पर भालू ने उन पर हमला कर दिया। गौरतलब है कि रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु सलकनपुर में पहुंचते थे।
भालुओं के हमले से मची भगदड़
जानकारी के मुताबिक, मंडीदीप निवासी गजेंद्र कुशवाह, आनंद एवं एक अन्य साथी रविवार को दर्शन करने के लिए सलकनपुर आए थे। ये श्रद्धालु सीढ़ी से ऊपर देवी दर्शनों के लिए जा रहे थे, तभी सीढ़ियों पर जंगल से आए दो भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। भालुओं को देखकर मौके पर थोड़ी देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
गंभीर हालत में एक को भोपाल किया रेफर
मौके पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों ने शोर मचाकर और पत्थर-लकड़ियां आदि फेंकते हुए भालुओं वहां से भगाया। घायल दोनों श्रद्धालुओं को रेहटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। वहीं गजेंद्र की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है।