इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Holkar Stadium : जो पिच बनाई थी, उस पर मैच नहीं हुआ तो हम क्या करें : BCCI के पूर्व सचिव संजय जगदाले

हेमंत नागले, इंदौर। बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए जो पिच बनी हुई थी उस पर मैच ही नहीं हुआ है। यह बयान आने के बाद एक बार फिर एमपीसीए सुर्खियों में हैं और जगदाले कह रहे हैं कि हमने जो पिच तैयार करी थी उस पर मैच नहीं हुआ।

बीसीसीआई के चीफ पिच क्यूरेटर स्वयं इंदौर आए थे। उन्होंने जैसे डिमांड की थी हमने वैसा ही पिच बनाकर दिया। हमारे लोकल समंदर सिंह भी उनके साथ थे। उन्होंने जैसे डिमांड करी हमने वैसा ही विकेट उन्हें बना कर दिया।

बीसीसीआई से आया था क्यूरेटर

इस मामले को लेकर उन्होंने साफ कह दिया कि समंदर सिंह ने दूसरा विकेट (पिच) तैयार करके रखा था। जैसा बीसीसीआई के विकेट क्यूरेटर ने कहा वैसा हमने विकेट तैयार करके दिया, लेकिन जिस पर मैच होना था उस पर मैच नहीं हुआ। संजय जगदाले ने यह भी कहा कि यह किया किसने। नागपुर और दिल्ली में भी 3 दिन में मैच खत्म हुए हैं।

धर्मशाला का मैच इंदौर को मिला : जगदाले

संजय जगदाले ने साफ कह दिया कि यह किसके कहने पर हो रहा है। ऐसा नहीं है कि मैच नहीं खेला गया, लेकिन जो विकेट तैयार हुआ था वह टेस्ट मैच केवी के हिसाब से विकेट नहीं था। विकेट तैयार के करने से पहले उन क्रिकेट प्रेमियों का भी ध्यान रखना चाहिए, जिनके कारण क्रिकेट जिंदा है। यदि क्रिकेट प्रेमी को इस तरह का क्रिकेट देखने को मिलेगा तो फिर कैसा लगेगा।

वहीं 1 दिन पूर्व ही आईसीसी ने इंदौर की पिच को खराब घोषित करते हुए 1 वर्ष के लिए ब्रेक को लेकर संजय जगदाले ने साफ कहा कि यह तो होता ही है। हर मैच के बाद यह होता, इस रिपोर्ट का कोई मायना नहीं है, क्योंकि धर्मशाला का मैच इंदौर को मिला था और अब हमारा रिटर्न काफी दिनों बाद आएगा।

नेहरू स्टेडियम का विकेट डेंजर था, होलकर का नहीं

1997 में जो नेहरू स्टेडियम में महज कुछ ही देर बाद मैच को रोक दिया गया था। वह विकेट डेंजर था, लेकिन होलकर स्टेडियम का विकेट डेंजर नहीं था। उसमें खिलाड़ियों को खतरा था, लेकिन होलकर की विकेट खिलाड़ियों के लिए डेंजर नहीं थी। भारत और श्रीलंका का मैच जो नेहरू स्टेडियम में खेला गया था वह 18 गेंद में ही बंद कर दिया गया था।

लगातार वीडियो में लाल मिट्टी और काली मिट्टी विकेट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में असमंजस बना हुआ था। जगदाले जी ने साफ कह दिया कि जैसा विकेट मांगा गया था वैसा ही बनाया गया। बीसीसीआई के विकेट क्यूरेटर कहीं जाते नहीं है, लेकिन उनके इंदौर आने से ही आप समझ सकते हैं कि क्या हुआ था।

ये भी पढ़ें: Indore News: भारत-आस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट मैच के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचे दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार; बम दस्ता बुलाया

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: इंदौर की पिच पर ICC ने लिया बड़ा एक्शन, होलकर स्टेडियम की पिच को ‘खराब’ करार दिया

संबंधित खबरें...

Back to top button