क्रिकेटखेलताजा खबर

Asia Cup 2023 : BCCI ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, इस दिन होगी भारत-PAK की भिड़ंत

स्पोर्ट्स डेस्क। हॉन्ग कॉन्ग में 12 जून से खेले जाने वाले इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट में टीम अपना पहला मुकाबला 13 जून को मेजबान हॉन्गकॉन्ग से खेलेगी। 14 सदस्यीय टीम की कप्तानी श्वेता सहरावत जबकि सौम्या तिवारी उपकप्तानी करने जा रही हैं। टूर्नामेंट में सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर रहेंगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को महिला क्रिकेट के एशिया कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया। बोर्ड ने वुमेन एमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया ए के 14 सदस्यीय स्क्वॉड और मैचों का शेड्यूल जारी किया है।

इस दिन होगा IND-PAK मैच

हॉन्ग कॉन्ग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून से होगी।  भारतीय महिला ए टीम अपना पहला मैच 13 जून को खेलेगी, जो हॉन्गकॉन्ग ए के खिलाफ होगा। अगला मैच टीम थाईलैंड ए के खिलाफ खेलेगी, जबकि पाकिस्तान ए के खिलाफ टीम का मुकाबला 17 जून को होगा।

इंडिया ए टीम का स्क्वॉड

भारत-ए (इमर्जिंग टीम): श्वेता सहरावत ( कप्तान ), सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, ममता मडीवाला, टिटास साधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा।

मुख्य कोच: नूशिन अल खादीरयूएई ए

इस दिन खेला जाएगा फाइनल

इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है। एक ग्रुप में चार टीमें होंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून से होनी है, जबकि इसका फाइनल मैच 21 जून को खेला जाएगा।

ग्रुप ए में कौन है

  • भारत ए
  • पाकिस्तान ए
  • हॉन्ग कॉग ए
  • थाईलैंड ए

ग्रुप बी में कौन है

  • बांग्लादेश ए
  • श्रीलंका ए
  • मलेशिया ए
  • यूएई ए

भारत ने सिर्फ एक बार जीता है खिताब

इमर्जिंग महिला एशिया कप का यह पांचवां संस्करण होने जा रहा है। इसका आयोजन सबसे पहली बार 2013 में सिंगापुर में हुआ था। जिसमें पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम विजेता बनी थी। फिर 2017 और 2018 के टूर्नामेंट में श्रीलंका ने जीत हासिल की। आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2019 में बांग्लादेश में हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने अपने नाम किया था।

खेल जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button