
बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ठीकरी थाना क्षेत्र में मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, पांच लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का कारण ?
ठीकरी के थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने बताया कि किसान अनिल पाटीदार मजदूर को लेकर खेत में कपास की फसल काटने ले जा रहा था। इसी दौरान एक पुलिया के मोड़ पर सूअर सामने आ गया। इसे बचाने के लिए तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पुलिया के नीचे जा गिरा।
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहे किसान अमित पाटीदार (35) और दो मजदूर अनिल (12), सजन (16) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा घटना में ममता, बायली, रविता, कविता और खेल सिंह घायल हुए हैं। सभी मजदूर बड़वानी जिले के निवाली थाना क्षेत्र के निवासी थे। घायलों को ठीकरी के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।