
रानी अवंती बाई सागर परियोजना (Bargi Dam) के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते बांध अपनी फुल कैपेसिटी के करीब आ गया है। आज बुधवार सुबह 8.00 बजे बरगी बांध का जल स्तर 422.55 मीटर पहुंच गया था। वहीं इसका अधिकतम जलस्तर 422.76 मीटर है। ऐसे में बांध प्रबंधन ने इसके दो और गेट खोलने का फैसला लिया।
अब 15 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी
बांध प्रबंधन की ओर से अजय सूरे ने बताया कि बरगी बांध के 13 गेट पूर्व से खुले हुए हैं, लेकिन डैम में पानी की आवक काफी तेज है। इसी वजह से आज दोपहर 12.00 बजे 2 अतिरिक्त गेट खोल दिए गए। इससे खुले गेटों की संख्या कुल 15 हो गई है। 15 गेटों से 4202 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि बरगी डैम में कुल 21 गेट हैं।
निचले इलाकों में हाई अलर्ट
15 अगस्त को बरगी बांध के 13 गेट खुलने पर प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। वहीं अब डैम के 2 अतिरिक्त गेट खुलने से नर्मदा घाटों से लगे निचले इलाकों व डूब क्षेत्रों के पास रहने वाले लोगों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से निचले इलाकों से सुरक्षित दूरी बनाने की अपील की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले से ही डूबे घाटों में अब जलस्तर 10-15 फीट और बढ़ सकता है।
डैम व ग्वारीघाट में उमड़ी भीड़
बरगी डैम के गेट खोले जाने के बाद से ही लोग ये विहंगम दृश्य देखने पहुंच रहे हैं। 15 अगस्त के बाद से ही यहां काफी भीड़ हो रही है। नर्मदा नदी ग्वारीघाट के नाग मंदिर को पार कर चुकी है और दुकानें पूरी तरह डूब गई हैं। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए भी भारी भीड़ ग्वारीघाट पहुंच रही है। लोग पानी के करीब न जाएं इसके लिए पुलिस बल व होमगार्ड के जवान तैनात हैं। एनडीआरएफ को भी अलर्ट-मोड पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें – ग्वारीघाट में नाग मंदिर के पास आया पानी तो भेड़ाघाट में धुआंधार हुआ गायब, देखें PHOTOS