ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ की कोशिश : LoC के पास हुई मुठभेड़, उरी में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में LOC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए BSF जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। अधिकारियों ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को बताया कि, जिले के उरी इलाके में सबुरा नाला रुस्तम में LOC पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों को देखा था। इलाके में अभी ऑपरेशन जारी है।

अधिकारियों के मुताबिक, बारामूला उरी इलाके में सबुरा नाला रुस्तम में LOC पर सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं और घुसपैठियों को चुनौती दी। इसके बाद घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी मार गिराया।

राजौरी में सर्च अभियान जारी

बीते दिन राजौरी जिले में दो अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया था। इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है। थन्ना मंडी तहसील में पड़ने वाले डोरी माल के जंगल में सुरक्षाबलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया।

स्थानीय लोगों ने जंगल के अंदर तीन संदिग्ध देखे जाने के बाद तुरंत इसकी जानकारी पास में तैनात सेना के जवानों को दी थी। जिसके बाद सेना व पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि अभी तक सुरक्षाबलों को कोई सफलता नहीं मिली। वहीं दूसरी तरफ राजौरी के ही धार साकरी क्षेत्र में भी दो संदिग्ध देखे जाने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कठुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल सब-इंस्पेक्टर की मौत, एक गैंगस्टर हुआ था ढेर

संबंधित खबरें...

Back to top button