
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में LOC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए BSF जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। अधिकारियों ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को बताया कि, जिले के उरी इलाके में सबुरा नाला रुस्तम में LOC पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों को देखा था। इलाके में अभी ऑपरेशन जारी है।
अधिकारियों के मुताबिक, बारामूला उरी इलाके में सबुरा नाला रुस्तम में LOC पर सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं और घुसपैठियों को चुनौती दी। इसके बाद घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी मार गिराया।
#WATCH | URI, J&K: Infiltration bid foiled by Indian Army and J&K Police in Sabura nala URI sector. The contact was established between troops and terrorists early morning today and operations are still on. Firing is still going on. More details awaited: Army Sources
(Visuals… pic.twitter.com/nKQLK8quUE
— ANI (@ANI) April 5, 2024
राजौरी में सर्च अभियान जारी
बीते दिन राजौरी जिले में दो अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया था। इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है। थन्ना मंडी तहसील में पड़ने वाले डोरी माल के जंगल में सुरक्षाबलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया।
स्थानीय लोगों ने जंगल के अंदर तीन संदिग्ध देखे जाने के बाद तुरंत इसकी जानकारी पास में तैनात सेना के जवानों को दी थी। जिसके बाद सेना व पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि अभी तक सुरक्षाबलों को कोई सफलता नहीं मिली। वहीं दूसरी तरफ राजौरी के ही धार साकरी क्षेत्र में भी दो संदिग्ध देखे जाने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कठुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल सब-इंस्पेक्टर की मौत, एक गैंगस्टर हुआ था ढेर