भोपालमध्य प्रदेश

बंसल ग्रुप IT रेड अपडेट: बंसल-वन प्रोजेक्ट में 35 करोड़ नकद लिया… सोने हीरे की 9 किलो ज्वेलरी, सवा करोड़ कैश मिला

आयकर छापामारी की चपेट में आए बंसल ग्रुप के ठिकानों से विभागीय अफसरों को चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। भोपाल और आसपास के शहरों से मरीजों को बंसल हॉस्पिटल रेफर करने वाले डॉक्टरों को बंसल प्रबंधन लाखों रुपए कमीशन बांटता है।

छापे के दूसरे दिन क्या मिला?

ग्रुप के बंसल-1 प्रोजेक्ट में 35 करोड़ से अधिक की राशि कैश में लेने के दस्तावेज भी मिले हैं। छापे के दूसरे दिन 9 किलोग्राम सोना, हीरे-जवाहरात की ज्वेलरी और 1.25 करोड़ रुपए नकदी बरामद हुए हैं। 100 से अधिक कम्प्यूटर्स का डाटा निकालने आयकर ने चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली से आईटी एक्सपर्ट बुलाए हैं।

कैश लेनदेन और बोगस खरीदी के दस्तावेज बरामद

आयकर टीमें 3 दर्जन ठिकानों पर दूसरे दिन भी छानबीन करती रहीं। एजुकेशन, अस्पताल, कंस्ट्रक्शन, ऑयल फैक्टरी, माइंस एंड मिनरल्स, पाथवे, आयरन स्टील सहित अन्य कारोबार में कैश लेनदेन और बोगस खरीदी के ढेरों दस्तावेज बरामद हुए।

रसूखदारों का निवेश

बंसल-वन प्रोजेक्ट में ऐसे ढेरों साक्ष्य मिले हैं, जिसमें ग्रुप ने करोड़ों रुपए कैश में लिए। चर्चा रही कि इस प्रोजेक्ट में मप्र-छग के कुछ नेताओं, अफसरों और रसूखदारों का डमी नाम से करोड़ों रुपए का निवेश है।

ये भी पढ़ें- ढाई दशक पहले स्कूटर से चलते थे बंसल ग्रुप के मालिक… खड़ा किया करोड़ों का कारोबार

बंसल बंधुओं से पूछताछ

आयकर ने बंसल के करीबी और बड़े अधिकारियों सहित चार्टर्ड एकाउंटेंट के घर और दफ्तरों में छानबीन शुरू की है। साक्ष्यों के सत्यापन के लिए सुनील, अनिल बंसल के अलावा कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बंसल ग्रुप पर IT रेड: हॉस्पिटल… कंस्ट्रक्शन… ऑयल और कॉलेज में कैश लेनदेन, सरिया में 70 करोड़ की बोगस खरीदी

अस्पताल का धंधा बढ़ाने कमीशनखोरी में बांटे लाखों रुपए

बंसल हॉस्पिटल में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी और दलाली का खेल भी पाया गया। छानबीन के दौरान डॉक्टरों के नाम लिखे ऐसे 350 लिफाफे मिले हैं, जिनमें लाखों की राशि रखी थी। बताया जाता है कि मैनेजमेंट ने छोटे शहरों के डॉक्टरों का कॉकस बना लिया है। इन्हें बंसल में मरीज रेफर करने पर मोटा कमीशन मिलता है।

ये भी पढ़ें- बंसल ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा: रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगी गाड़ियों से आई टीम, भोपाल सहित कई शहरों में सर्चिंग जारी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button