भोपालमध्य प्रदेश

ढाई दशक पहले स्कूटर से चलते थे बंसल ग्रुप के मालिक… खड़ा किया करोड़ों का कारोबार

तेल, कंस्ट्रक्शन-हॉस्पिटल समेत कई सेक्टर से जुड़ा है बंसल ग्रुप

भोपाल में करीब ढाई दशक पहले सीपीडब्ल्यूडी की ठेकेदारी और कंस्ट्रक्शन का कामकाज करते हुए अमूमन स्कूटर पर चलने वाले बंसल बंधुओं का कारोबार अब हजारों करोड़ तक जा पहुंचा। भोपाल में निजी क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट कर इस ग्रुप ने अपनी देशव्यापी छवि बना ली।

पहले भी पकड़ी गई थी करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी

कंस्ट्रक्शन के अलावा तेल, मीडिया, अस्पताल, स्टील और एजुकेशन के कारोबार में भी बंसल ग्रुप ने अपना दबदबा बना लिया है। लेकिन टैक्स चोरी के मामले में यह ग्रुप आयकर की नजरों में चढ़ गया, पिछले कई महीने से समूह के कई कारोबार विभाग की नजरों में थे। करीब एक दशक पहले भी इस ग्रुप पर आयकर ने छापामारी के बाद करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी निकाली थी। कंस्ट्रक्शन ठेकेदारी और रीयल एस्टेट से शुरू हुई बंसल बंधुओं की कारोबारी यात्रा अब कई क्षेत्रों तक फैल चुकी है।

हाल ही में मिले हैं कई सरकारी प्रोजेक्ट

बंसल ग्रुप के पास सैकड़ों करोड़ रुपए के सड़कों और टोल प्लाजा के ठेके भी हैं। हाल ही में कोलार क्षेत्र में 15 किलोमीटर नई सड़क बनाने का 222 करोड़ और औबेदुल्ला रातापानी, इटारसी फोर लेन सड़क निर्माण का करीब 4 अरब से अधिक का ठेका भी इसी ग्रुप को मिला है। हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस सड़क निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास किया है। कुछ वर्षों पूर्व शाहपुरा क्षेत्र में घाटे में चल रहे आयुष्मान अस्पताल को खरीद कर बंसल बंधुओं ने कार्पोरेट तर्ज पर बंसल हॉस्पिटल बनाकर इसे लाभ के धंधे में बदल दिया।

ये भी पढ़ें- बंसल ग्रुप पर IT रेड: हॉस्पिटल… कंस्ट्रक्शन… ऑयल और कॉलेज में कैश लेनदेन, सरिया में 70 करोड़ की बोगस खरीदी

ये भी पढ़ें- बंसल ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा: रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगी गाड़ियों से आई टीम, भोपाल सहित कई शहरों में सर्चिंग जारी

इंटरप्स इंक से डील की भी तैयारी

पिछले साल ही इंटरप्स इंक की ओर से बंसल पाथवेज हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड के साथ संयुक्तउपक्रम शुरू कर होटल्स और कामर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने के करार की बात सामने आई थी। इसके साथ ही इसमें और भी कई परियोजनाओं के प्रस्ताव हैं। इंटरप्स इंक यूएस में एक सार्वजनिक सूचीबद्ध फंड है। इसकी योजना भारत में निवेश के जरिए 76 हजार 800 करोड़ रुपए की संपत्ति हासिल करने की है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button