राष्ट्रीय

काम की खबर: 12 अक्टूबर से 9 दिन रहेंगे बैंक बंद, निपटा लें जरूरी काम

नई दिल्ली। यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे जल्दी-जल्दी निपटा लें, क्योंकि कल यानी 12 अक्टूबर से बैंक लगातार 9 दिन बंद रहेंगे। अलग-अलग शहरों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके लिए रिजर्व बैंक की ओर से छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। हालांकि ये 9 दिन की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से हैं। तो आइए जानते हैं कि 12 अक्टूबर से किन-किन शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

बैंक हॉलिडे

तारीख अवकाश
12 अक्टूबर दुर्गा पूजा सप्तमी की वजह से अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
13 अक्टूबर दुर्गा पूजा की महाअष्टमी के कारण अगरतला, कोलकाता के साथ ही भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
14 अक्टूबर दुर्गा पूजा नवमी की वजह से अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता, गैंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, शिलॉन्ग, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, पटना और रांची में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
15 अक्टूबर दशहरे की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दिन इंफाल और शिमला के बैंकों में कामकाज होगा।
16 अक्टूबर दुर्गा पूजा की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
17 अक्टूबर रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
18 अक्टूबर काटी बिहू की वजह से गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे।
19 अक्टूबर ईद-ए-मिलाद के कारण हमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे।
20 अक्टूबर महर्षि वाल्मिकी जयंती की वजह से अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला के बैंक बंद रहेंगे।

अक्टूबर में 21 दिनों की छुट्टियां

रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अक्टूबर महीने में कुल 21 दिनों की छुट्टियां थी। ये सभी छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग थी। इन छुट्टियों की लिस्ट में शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है। बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं।

काम की खबर: त्योहारों से भरा है अक्टूबर का महीना, 21 दिन बंद रहेंगे बैंक; देखें छुट्टियों की लिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button