अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

बांग्लादेश में बड़ा हादसा, दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर में 15 की मौत; 100 से ज्यादा घायल

ढाका। बांग्लादेश में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान 15 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जबकि, 100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसा इतना भीषण था कि कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के मुताबिक, अभी भी ट्रेन के डिब्बों में यात्री फंसे हुए हैं। जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यात्रियों से भरी ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या!

जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब ढाका से चटोग्राम की ओर जा रही मालगाड़ी किशोरगंज में स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3.30 बजे ढाका आ रही एगारो सिंदुर एक्सप्रेस से टकरा गई। बांग्लादेश अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा मीडिया प्रमुख शाहजहां सिकदर ने बताया कि मलबे से अब तक 15 शव बरामद किए गए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। देखें VIDEO

डिब्बों के अंदर कई यात्री फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला जा रहा है।

कई लोग डिब्बों के नीचे फंसे

अग्निशमन सेवा की एक दर्जन से अधिक इकाइयां बचाव अभियान चला रही हैं। भैरब रेलवे थाने के एक अधिकारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे कई लोग फंसे हुए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मालगाड़ी ने एगारो सिंदुर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें- मुंबई : कांदिवली पश्चिम की एक इमारत में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button