खेलफुटबॉल

बांग्लादेश ने मालदीव को हराकर खिताब की उम्मीद बरकरार रखी

सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में रोचक मुकाबलों का दौर जारी

बेंगलुरु। बांग्लादेश ने रविवार को यहां मालदीव पर 3-1 की जीत से सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल की दौड़ में खुद को बनाए रखा। हम्जा मोहम्मद ने 17वें मिनट में गोल कर मालदीव की टीम को बढ़त दिलाई पर बांग्लादेश ने राकिब हुसैन के 42वें मिनट, तारीक काजी के 67वें मिनट और शेख मोर्सालिन के 90वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत ग्रुप बी के इस मैच में तीन महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में डाले। मालदीव के भी तीन अंक हैं, उसने पहले मैच में भूटान पर 2-0 से जीत दर्ज की थी। अब मालदीव और बांग्लदेश दोनों के लिए 28 जून को लेबनान और भूटान के खिलाफ अपना अंतिम लीग मुकाबला करो या मरो का हो गया है। लेबनान के भी तीन अंक हैं।

भूटान को हराकर लेबनान ने सेमीफाइनल का दावा मजबूत किया

लेबनान सैफ चैम्पियनशिप में रविवार को यहां भूटान पर 4-1 की प्रभावशाली जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया। ग्रुप बी में लगातार दूसरी जीत के साथ ही लेबनान के नाम छह अंक हो गए हंै और वह तालिका में शीर्ष पर है। टीम को ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में 28 जून को लेबनान का सामना करना है। बांग्लादेश और मालदीव के तीन-तीन अंक हैं और वे भी सेमीफाइनल में प्रवेश की दौड़ में हैं। दो मैच में लगातार दूसरी हार के साथ भूटान खिताबी दौड़ से बाहर हो गया। लेबनान ने मैच के शुरुआती हाफ में ही चार गोल दागकर अपना दबदबा कायम किया। मोहम्मद सादेक ने 11वें जबकि अली अल हज ने 23वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। टीम ने 35वें मिनट में खलिल बदेर के गोल से 3-0 की बढ़त कायम की।

संबंधित खबरें...

Back to top button