इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : ATM लुटेरों ने पुलिस को देख चबा ली थी मोबाइल की सिम, नागपुर ले-जाकर एमपी पुलिस कराएगी घटना का रीक्रिएशन

इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले वाहन चेकिंग के दौरान मेवात की एक गैंग को 11 लाख 30 हजार रुपए की नकदी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरोह का सरगना पुलिस को देखते ही मोबाइल की सिम तोड़कर चबा गया था। अब पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर कॉल डिटेल निकाल रही है। इस गिरोह के फिलहाल पांच में से तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि जब चेकिंग के दौरान मिली नकदी की जानकारी पुलिस ने मांगी, तो वाहन में सवार सभी सभी लोग डर गए थे। इसी शंका के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ा था।

सद्दाम ने दी कईं जानकारियां

पकड़े गए एक आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वे महाराष्ट्र के शहरों में जाकर एटीएम तोड़कर कैश चुराने की घटना को अंजाम देने वाले थे। आरोपी इतने शातिर थे कि घटना से पहले ही अलग-अलग नंबर प्लेटों को गाड़ी में रखकर चलते थे। ये गिरोह जिस प्रदेश की सीमा में दाखिल होने वाले होते, उससे पहले उसी प्रदेश की नंबर प्लेट लगा लेते थे। आरोपियों के पास से महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान की कई फर्जी नंबर प्लेट्स भी मिली हैं।

देखें VIDEO- https://x.com/psamachar1/status/1717549485084320094?s=20

नागपुर में की थी लूट

आरोपियों ने बताया है कि 23 अक्टूबर को उन्होंने नागपुर में लूट की घटना को अंजाम दिया था और उस वारदात में मिले रुपए लेकर ही वह वापस हरियाणा जा रहे थे। इसी दौरान तेजाजी नगर में चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी पकड़ ली गई। पुलिस अब आरोपियों को नागपुर ले जाकर पूरी घटना का रिक्रिएशन भी कराएगी। गौरतलब है कि तीन आरोपियों में से एक आरोपी तो केवल 10 दिन पहले ही गुरुग्राम जेल से छूटा था।

ये भी पढ़ें- इंदौर : आवारा कुत्तों से रहवासी परेशान, पलायन के लिए मजबूर… पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस को दे दी धमकी, अब चुनाव बहिष्कार करने की दे रहे चेतावनी

संबंधित खबरें...

Back to top button