
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले में एक सरपंच की हत्या में शामिल तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों ने 15 अप्रैल को निर्दलीय सरपंच मनूर अहमद की गोशबुग पट्टन के एक बाग में गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों के पास से तीन पिस्टल, तीन मैगजीन, 32 गोलियां और 2 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, मामले में जांच अभी भी जारी है।
पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे
आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। पुलिस के अनुसार मामले की जांच के दौरान गोशबुग पट्टन निवासी 3 संदिग्ध नूर मोहम्मद यातू, मोहम्मद रफीक पर्रे और आशिक हुसैन पर्रे को गिरफ्तार किया गया। बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस मोहम्मद भट ने कहा कि आतंकवादियों से पूछताछ से पता चला है कि उनकी योजना लश्कर के कमांडर यूसुफ कांट्रू और हिलाल शेख द्वारा तैयार की गई थी। उन्होंने कहा, ‘पकड़े गए आतंकवादियों से पूछताछ से भविष्य में आतंकवाद निरोधी अभियानों के लिए और जानकारी मिलने की संभावना है।’
ये भी पढ़ें- UP Budget Session: बजट सत्र के पहले दिन सपा का विधानसभा में हंगामा, आजम खान और अब्दुल्ला ने ली विधायक पद की शपथ
आतंकियों से मिलीं चीनी पिस्तौल
पकड़े गए आतंकियों के पास से तीन चीनी पिस्तौल, तीन मैगजीन, दो ग्रेनेड और एक पिस्टल की गोली बरामद की गई है। उन्होंने कहा, ‘तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी तथा हथियारों एवं गोला-बारूद की बरामदगी ने बारामूला में एक और सनसनीखेज मामला सुलझाया है और भविष्य में योजनाबद्ध बड़े आतंकी साजिशों को नाकाम कर दिया है।’