
मप्र तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालाघाट जिले के भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम खुटिया में एक तेज रफ्तार पिकअप ने दसवीं की छात्रा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है। छात्रा को टक्कर मारने के बाद पिकअप नाले में पलट गई।
गांव में पुलिस बल तैनात
घटना के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। आक्रोशित ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। वहीं, टक्कर मारने वाला चालक मौके से भाग निकला। ग्रामीण उसे मौके पर बुलाने की मांग कर रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस का अमला भी बड़ी संख्या में तैनात हो गया है।
कोचिंग से घर लौट रही थी छात्रा
बताया जा रहा है कि छात्रा कोचिंग से अपने घर जा रही थी, तभी ये दुर्घटना हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस से यातायात की उचित व्यवस्था की मांग करते आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बालाघाट में तेज रफ्तार का कहर… ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूल जा रही छात्रा की मौत