इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : कार्यकर्ता से मारपीट के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन, पुलिस कंट्रोल रूम का किया घेराव, देखें VIDEO

उज्जैन। महाकाल पुलिस द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ की गई मारपीट के विरोध में आज बजरंग दल ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया। साथ ही ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की।

पुलिस कर्मियों ने की थी मारपीट

महाकाल पुलिस थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा एक माह पूर्व बजरंग दल के एक नाबालिग कार्यकर्ता को दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर गिरफ्तार कर उसके साथ मारपीट की गई थी। इस मामले में बजरंग दल का कार्यकर्ता विकी राठौर गवाह है। जिस पर पुलिस द्वारा गवाह नहीं देने का दबाव बनाया जा रहा है और कल पुलिस ने उसके भाई के साथ मारपीट करते हुए महाकाल क्षेत्र में स्थित ढाबा बंद कराने की कोशिश की।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन

इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया और एडिशनल एसपी आकाश भूरिया को ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की। बजरंग दल के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नारायण सिंह पवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

https://twitter.com/psamachar1/status/1684150971172110336

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- उज्जैन : करणी सेना का प्रदर्शन, पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव; मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने की थी आत्महत्या

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button