इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज : 4 पुलिसकर्मी सहित कार्यकर्ता हुए थे घायल, इंदौर पुलिस कमिश्नर TI को किया लाइन अटैच

हेमंत नागले, इंदौर। गुरुवार देर रात इंदौर के पलासिया थाने पर अपनी मांगों को लेकर पहुंचे बजरंग दल व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर दिया था। इस पर इंदौर पुलिस कमिश्नर द्वारा थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।

घटना में 4 पुलिसकर्मी घायल होने की बात सामने आई है। वहीं पुलिस द्वारा 11 संगठन के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया था। जिन्हें देर रात 12:00 बजे ही रिहा कर दिया गया। घटना को लेकर भोपाल में गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान के बाद एडीजी स्तर के अधिकारी द्वारा जांच किए जाने की बात सामने आ रही है।

भोपाल पुलिस मुख्यालय से होगी जांच

पूरी घटना को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल पुलिस मुख्यालय से जांच होना प्रस्तावित है। घटना को लेकर सीपी द्वारा यह भी बताया गया कि भोपाल से इस मामले को लेकर एडीजे स्तर के अधिकारी इंदौर आएंगे और पूरे मामले की जांच के बाद ही इस घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

चक्काजाम के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस कमिश्नर द्वारा इस बात को भी स्पष्ट किया गया कि प्रदर्शनकारी पलासिया थाने पर पहुंचने वाले हैं। यदि वह पुलिस कमिश्नर से मिलना चाहते थे तो उन्हें पुलिस कमिश्नर आने की सूचना देना थी। यह पूरी जानकारी केवल सोशल मीडिया के माध्यम से ही पुलिस कमिश्नर को मालूम हुई थी।

बजरंग दल के कार्यकर्ता अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर थाने पहुंचे थे। पुलिस कमिश्नर ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि नाइट कल्चर और पबों में हो रही नशाखोरी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता थाना प्रभारी से मिलने पहुंचे थे। लेकिन, कई घंटों तक चक्काजाम किए जाने के बाद शहर के जो हालात हो गए थे, जिसके बाद पुलिस द्वारा यह एक्शन लिया गया।

क्या पथराव हुआ था यह नहीं है स्पष्ट

जब पूरी घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर से यह सवाल किया गया कि क्या देर रात हंगामे के दौरान इलाके में पथराव हुआ था। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि चार पुलिसकर्मियों को चोट आई है और एक गाड़ी में मामूली कुछ नुकसान हुआ है। लेकिन, पुलिस कमिश्नर ने यह स्पष्ट नहीं किया कि पथराव हुआ था या नहीं। वहीं प्रदर्शन करने आए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर धारा 188 के तहत मुकदमा अज्ञात में दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें: इंदौर से दिल्ली तक मचा हड़कंप! बजरंग दल पर लाठीचार्ज के बाद टीआई लाइन अटैच, भोपाल से ADG स्तर के अफसर जाकर करेंगे जांच; होम मिनिस्टर ने दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- इंदौर : पलासिया थाने के बाहर हंगामा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज; एक कार्यकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज होने का विरोध करने पहुंचे थे, देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button