ताजा खबरराष्ट्रीय

नई सुविधा…. फ्लाइट आने के 30 मिनट के अंदर होगी सामान की डिलीवरी , देश की 7 एयरलाइन कंपनियों को निर्देश जारी

नई दिल्ली। देश में एयरपोर्ट्स पर हवाई मुसाफिरों की तकलीफ अब कम होने वाली है। आए दिन पैसेंजर इस बात की शिकायत करते हैं कि फ्लाइट लैंड होने के बाद उनका सामान काफी देरी से मिला। लेकिन अब इस पर लगाम लगाने की तैयारी हो गई है।

देश के नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने एयरलाइन कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि अब यात्रियों को सारा सामान हवाई अड्डे पर उड़ान के उतरने के 30 मिनट के भीतर मिल जाए। रविवार को जारी आधिकारिक बयान में बीसीएएस ने कहा कि एयरलाइंस को 26 फरवरी तक सामान की समय पर डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय लागू करने को कहा है।

सात कंपनियों को दिए निर्देश

यह निर्देश देश की सात एयरलाइंस को दिए गए हैं. इनमें एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, स्पाइसजेट, विस्तारा, एयर कनेक्ट और एयर इंडिया एक्सप्रेस शामिल हैं। गौरतलब है कि कई बार देश में ऐसे मामले भी सामने आए हैं कि फ्लाइट की जर्नी में लगने वाले समय से ज्यादा समय यात्रियों का लगेज मिलने में लग जाता है। सामान देने में देरी की शिकायतों के बीच बीसीएएस ने यह निर्देश जारी किए हैं।

नए निर्देश के तहत कहा गया है कि एयरलाइंस को ऑपरेशन, मैनेजमेंट और डिलीवरी एग्रीमेंट के तहत यात्रियों का सामान उड़ान उतरने के आधे घंटे के अंदर देना होगा। इस तरह की शिकायतों के बाद बीते दिनों विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीसीएएस को इस पर निगरानी के निर्देश दिए थे। इसके बाद जनवरी 2024 से देश के छह अहम एयरपोर्ट्स पर कन्वेयर बेल्ट्स के जरिए होने वाले सामान की डिलीवरी पर नजर रखी जा रही थी।

ये भी पढ़ें- PM मोदी के दौरे से पहले कश्मीर में बढ़ाई सुरक्षा, अलर्ट मोड पर सुरक्षा बल और एजेंसियां

संबंधित खबरें...

Back to top button