अंतर्राष्ट्रीयखबरें ज़रा हटकेताजा खबरधर्ममध्य प्रदेश

UK में बागेश्वर धाम : कथा के बाद जब होम मेकर को बर्थडे पर आशीर्वाद देने देर रात घर पहुंचे बाबा, चाय की चुस्की लेकर बोले- ऐसा लग रहा है कि MP में ही किसी घर में आ गए हों

लिसेस्टर (यूके)- एमपी के गढ़ा गांव से निकलकर बाबा बागेश्वर धाम अब ग्लोबल हो गए हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों यूके में हैं और उन्होंने वहां भी अपनी मातृभूमि की महक को खोज निकाला। तय प्रोग्राम के मुताबिक वे 22 से 29 जुलाई तक इंग्लैंड के हैरा-लीसेस्टर स्थित 21, उल्वर्सक्रॉफ्ट रोड लीसेस्टर में कथा कर रहे हैं। दूसरे दिन की कथा के बाद बाबा मप्र से ताल्लुक रखने वाले एक भारतवंशी के घर पहुंचे। जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम 23 जुलाई को यूके के समय अनुसार रात तकरीबन 11 बजे (भारतीय समय अनुसार 24 जुलाई  अलसुबह 3.30 बजे) भारतीय मूल के IT प्रोफेशनल अभिषेक सिसोदिया के यहां पहुंचे। उन्होंने यहां आकर गृहस्वामिनी दीपिका सिसोदिया को जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ पूरे परिवार को आशीर्वाद दिया।

दो दिन का दिव्य दरबार भी

बाबा बागेश्वर की 8 दिनों की कथा का आयोजन ‘इंटरनेशनल सिद्धाश्रम शक्ति सेंटर’ ने किया। इसमें पहले 2 दिन दिव्य दरबार भी शामिल था। यह कथा यूके की टाइमिंग के हिसाब से शाम 4 से 7 बजे तक थी। इसी बीच बागेश्वर बाबा भारतीय संत परंपरा ‘पद्रामणि’ के तहत अभिषेक सिसोदिया के घर पहुंचे।  ‘पद्रामणि’ का मतलब होता है साधु-संतों द्वारा किसी घर या जगह को पवित्र करना। इस दौरान पूजा-पाठ के साथ ही बागेश्वर बाबा ने चाय पीते हुए अभिषेक और उनके परिजनों से कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे वे मध्यप्रदेश में किसी अपने के घर में ही आए हों।

थकान मिटाने के लिए चाय की फरमाइश

अभिषेक मूल रूप से एमपी के ट्राइबल जिले आलीराजपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने इंदौर से पढ़ाई पूरी की है। लंदन से 100 किमी दूर लीसेस्टर के निवासी अभिषेक के मुताबिक 22 और 23 जुलाई को बाबा का वहां दिव्य दरबार लगना था। उन्होंने अपने एक फ्रेंड के जरिए बाबा बागेश्वर धाम से संपर्क किया और पद्रामणि का आग्रह किया था।

इसी दिन उनकी धर्मपत्नी दीपिका का जन्मदिन होने से वह बाबा के घर आने को लेकर बेहद उत्साहित थे। हालांकि राम जन्म प्रसंग के चलते कथा काफी लेट हो गई और रात दस बजे जाकर खत्म हुई। परिवार बेसब्री से बाबा का इंतजार कर रहा था। वह रात करीब 11 बजे घर पहुंचे और घर के मंदिर में हाथ जोड़ने और गृहस्वामिनी सहित परिवार को आशीर्वाद देने के बाद सबसे पहले चाय की फरमाइश की। चाय के बाद उन्होंने फल खाकर अपनी भूख भी मिटाई। जाते-जाते बागेश्वर बाबा बोलकर गए कि अगली बार वे जब आएंगे तब परिवार के साथ बैठकर भोजन भी करेंगे।

माता-पिता को वीडियो कॉल पर दिया धाम आने का न्यौता

अभिषेक ने बताया कि आलीराजपुर में निवासरत उनके माता-पिता भी बाबा के परम भक्त हैं। ऐसे में इंडिया में सुबह के करीब 3.30 बजे का समय होने के बाद भी उन्होंने वीडियो कॉल लगाया। वीडियो कॉल पर बाबा बागेश्वर ने उनके पिता प्रताप सिंह सिसोदिया और माता आशा सिसोदिया के हाल-चाल पूछने के बाद उन्हें बागेश्वर धाम आने का न्यौता दिया।

(इनपुट – पल्लवी बाघेला)

ये भी पढ़ें – रिटायर हो चुके IAS अफसर की CM से गुहार, बोले- जल्द फैसला करो सरकार, खुले खत में उठाए दलितों के प्रति आचरण पर सवाल

संबंधित खबरें...

Back to top button