ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

जयपुर के होटल से गहनों से भरा बैग चुराया, आरोपी MP से गिरफ्तार; 1.45 करोड़ का सामान बरामद

राजगढ़। मध्य प्रदेश पुलिस ने जयपुर के एक आलीशान होटल में आयोजित शादी समारोह के दौरान आभूषणों से भरा बैग चुराने के आरोप में कड़िया गिरोह के एक नाबालिग सदस्य को हिरासत में लिया है और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से पकड़ा है। आरोपियों के पास से 1.45 करोड़ रुपए का कीमती सामान बरामद किया। जयपुर पुलिस ने एमपी पुलिस की मदद से चोरों को पकड़ने में सफलता पाई है।

5 स्टार होटल से चुराया आभूषणों से भरा बैग

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने अपने बयान में कहा कि यह घटना 8 अगस्त को हुई थी, जिसके बाद मध्य प्रदेश की राजगढ़ पुलिस ने उसे मिली जानकारी के आधार पर सात टीमें बनाईं और 48 घंटे के अभियान के बाद गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया गया। प्रसाद के अनुसार, गिरोह सिकंदराबाद के व्यवसायी नरेश गुप्ता के परिवार में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक 5 स्टार होटल से आभूषणों से भरा बैग चुराने में शामिल था। गुप्ता ने मामले में जयपुर पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा नाबालिग

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इस दौरान एक नाबालिग अपने साथियों के साथ बैग चुराने के बाद होटल से भागता हुआ दिखाई दिया था, जिसके बाद जयपुर पुलिस ने अन्य राज्यों को अलर्ट भेजा था। मध्य प्रदेश पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी नाबालिग कांवड़ यात्रियों के साथ घूम रहा है। उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस से मिली जानकारी के बाद राजगढ़ पुलिस की सात टीमें गठित की गईं।

नाबालिग को हिरासत में लिया तो…

राजगढ़ पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया और उससे मिली जानकारी के आधार पर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 1.45 करोड़ रुपए का कीमती सामान बरामद किया गया है। आरोपी कड़िया गिरोह के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि राजगढ़ पुलिस ने पिछले 6 महीने में गिरोह के 25 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 4.37 करोड़ रुपए का सामान बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- BHOPAL NEWS : शौक पूरे करने की खातिर लोन एजेंट और डिलीवरी बॉय बन गए कार चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो मिला 20 लाख का लग्जरी वाहन

संबंधित खबरें...

Back to top button