
हेमंत नागले, इंदौर। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने रैपर बादशाह के हाल ही में रिलीज एलबम ‘सनक’ के एक गाने पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, गाने में अश्लील शब्दों के साथ भोलेनाथ का नाम उपयोग करने पर महाकाल मंदिर के पुजारी सहित कई भक्तों ने आपत्ति जताई है। इस मामले में इंदौर में ब्राह्मण समाज द्वारा बादशाह को लेकर एमजी रोड थाने पर ज्ञापन दिया गया, साथ ही परशुराम सेना ने बादशाह का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की है।
वहीं, परशुराम सेना ने कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इंदौर की परशुराम सेना द्वारा शुक्रवार सुबह एमजी रोड थाने पर रैपर बादशाह की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन दिया गया। परशुराम सेना के अध्यक्ष ने बताया कि बादशाह द्वारा पिछले दिनों इंदौर में हुए स्टेज प्रोग्राम के दौरान भगवान भोलेनाथ का नाम तीन बार लिया गया, इसी के साथ गाने में भगवान भोलेनाथ को लेकर गाने में अभद्र टिप्पणी का प्रयोग किया गया। जहां शुक्रवार सुबह परशुराम सेना द्वारा बादशाह का विरोध करते हुए उसका पुतला जलाया और साथ ही पुतले पर जूते मारे।
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
एमजी रोड थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि परशुराम सेना द्वारा रैपर बादशाह के खिलाफ भगवान भोलेनाथ का अपमान करने को लेकर ज्ञापन दिया है, जांच करने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
#इंदौर : #ब्राह्मण_समाज ने रैपर #बादशाह को लेकर एमजी रोड थाने पर दिया ज्ञापन, एलबम #सनक में अश्लील शब्दों के साथ #भोलेनाथ का नाम उपयोग करने पर #परशुराम_सेना ने बादशाह का पुतला जलाया।@Its_Badshah #MPNews #Indore #Badshah #Music #Video #Controversy #Bholenath #Sanak #PeoplesUpdate pic.twitter.com/tPxBoAhero
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 21, 2023