
मध्यप्रदेश के धार जिले में शुक्रवार सड़क हादसा हो गया। जिले के बदनावर में सुबह साढ़ 4 बजे यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बच्चों समेत 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा पेटलावद रोड पर आनंदश्री पेट्रोल पंप के पास हुआ है।
ये भी पढ़ें- BJP विधायक राहुल सिंह लोधी को SC ने सशर्त स्टे दिया, अविश्वास प्रस्ताव में नहीं डाल सकेंगे वोट
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, बस अहमदाबाद से उज्जैन होकर इंदौर जा रही थी। श्रीवीर ट्रेवल्स की बस यात्रियों को टॉयलेट कराने के लिए रास्ते में रुकी थी, इस दौरान कुछ यात्री भी उतर गए। तभी अचानक बस रिवर्स हुई और पीछे जाते हुए सड़क की साइड में खाई में उतरकर पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बता दें कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। अधिकांश यात्री महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- Indore News: नशे की हालत में घूम रहे थे 5 युवक, कार की छत पर बैठा था एक; आईटी कंपनी और बैंक में करते हैं काम
ये यात्री हुए घायल
- सजनाबाई रतनलाल जाट
- रतनलाल पन्नालाल
- खुशी रतनलाल निवासी अहमदाबाद
- जितेंद्र यादव
- मनीषा जितेंद्र
- ख्यातिश जितेंद्र (8 वर्षीय) निवासी हिम्मतनगर
- सावन कमलेश (7 वर्षीय) निवासी कटारिया, अहमदाबाद
- भैयाजी पिता मुबारिक
- अमरसिंह पिता दुरजन अहिरवार, जालौर
- प्रकाश पिता सजनलाल जाट
- अरुण पिता संतोष, शाजापुर
- इंगित पिता सुरेश, अहमदाबाद
- सुनील गोपाल सिंह राजपूत, अहमदाबाद
- राघवेंद्र सिंह पिता भारत सिंह, रायसेन
- कुशाल सिंह पिता लीमजी राजपूत, अहमदाबाद
#धार_बदनावर के पास खड़ी बस रिवर्स होकर पलटी, बच्चों समेत 15 यात्री हुए घायल।#RoadAccident #Bus #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/5U9lu3H82q
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 16, 2022