
एंटरटेनमेंट डेस्क। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ चर्चा का विषय बनी हुई है। जबसे फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से फैंस रिलीजिंग डेट की राह देख रहे हैं। लंबे सस्पेंस के बाद आखिरकार अब अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। ये फिल्म 3 महीने बाद रिलीज होने जा रही है। इस ऐलान के साथ ही अक्षय ने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है। जिसमें अक्षय और टाइगर श्रॉफ हेलीकॉप्टर के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
अक्षय और टाइगर दोनों ने ‘बड़े मिया छोटे मियां’ फिल्म की रिलीजिंग डेट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर बताई है।
एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘बड़े और छोटे से मिलने का वक्त आ गया है और वो भी सिर्फ 3 महीने बाद। जरूर आइएगा थिएटर में। ईद 2024।’
जबरदस्त है लुक
शेयर किए गए पोस्टर में अक्षय और टाइगर जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों मैचिंग टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। दोनों गॉगल्स लगाए पोज भी दे रहे हैं। बैकग्राउंड में एक हेलीकॉप्टर नजर आ रहा है। फिल्म के पोस्टर से तो यही लगता है कि फिल्म में एक्शन देखने को मिलने वाला है।
फिल्म की स्टार कास्ट
अक्षय और टाइगर के अलावा इस फिल्म में मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया फर्नीचरवाला, रोनित रॉय और जुगल हंसराज नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। जबकि फिल्म को जैकी भगनानी, वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, अली अब्बास और हिमांशु कृष्ण मेहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म का ऐलान साल 2022 में हो गया था।