
उज्जैन। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है। इसके एक दिन पहले वरुण ने उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महकाल के दर्शन किए। मंगलवार सुबह अभिनेता वरुण धवन, एक्ट्रेस वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और डायरेक्टर एटली ने भस्म आरती में हिस्सा लिया। सभी ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की।
कुर्ता-पजामा पहनकर पहुंचे थे वरुण और एटली
वरुण और फिल्म के बाकी स्टार्स ने नंदी हॉल में बैठकर करीब दो घंटे तक आरती देखी और भक्ति में लीन रहे। आरती के बाद सभी ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और जल चढ़ाकर पूजा की। दर्शन करने के लिए वरुण और एटली दोनों ही सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर मंदिर पहुंचे थे।
हम सिर्फ आशीर्वाद लेने आए थे : वरुण
वरुण धवन और बेबी जॉन की स्टार कास्ट को देखने के लिए मंदिर में बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ जुट गई। वहीं वरुण, वामिका, कीर्ति और एटली ने सबके साथ अच्छे से समय बिताया। मीडिया से अभिनेता वरुण धवन ने कहा, “हम दर्शन के लिए आए थे और हमें अच्छे दर्शन मिले। हम सिर्फ आशीर्वाद लेने आए थे। हमने प्रार्थना की है कि हमारी फिल्म दर्शकों को पसंद आए। यह एक शानदार अनुभव था। जय महाकाल… भगवान फिल्म से कहीं बड़े हैं…”
सलमान खान का कैमियो
फिल्म ‘बेबी जॉन’ की बात करें तो यह एक तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है, जिसमें सुपरस्टार विजय नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन एटली ने किया था। वहीं, बेबी जॉन का निर्माण एटली ने किया है, जबकि इसका निर्देशन कलीस ने किया है।
इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर में भी उनकी छोटी से झलक देखने को मिली थी, जिसने दर्शकों के बीच और भी उत्सुकता पैदा कर दी है। वरुण इस फिल्म में एक नए और अलग अंदाज में नजर आएंगे, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशी की बात है।