
मप्र में रिश्वतखोर अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने मुरैना में सहायक ग्रेड-3 बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बाबू किसान से खेत में ट्रांसफार्मर रखवाने की एवज में 15 हजार की घूस मांग रहा था।
बाबू मांग रहा था 15 हजार की रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, मुरैना में सहायक ग्रेड-3 बाबू जगदीश चंद्र वर्मा को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। बाबू पुरानी कलेक्ट्रेट के पीछे अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग में पदस्थ है। जिसको किसान सुरेश जाटव ने खेत में बिजली कनेक्शन और ट्रांसफार्मर रखवाने का आवेदन दिया था। जिसके एवज में बाबू 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इस पर किसान ने 10 हजार पहले और 5 हजार रुपए बाद में देने का वादा किया था।
बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
बाबू द्वारा मांगी जा रही रिश्वत की शिकायत किसान ने 18 अप्रैल को ग्वालियर लोकायुक्त से की थी। जिसकी जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने किसान के साथ बाबू को ट्रेप करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार गुरुवार को फरियादी 10 हजार रुपए लेकर बाबू के पास पहुंचा। बाबू ने जैसे ही रिश्वत की राशि हाथ में ली, मौके पर लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।