
मुंबई/चंडीगढ़। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने 24वीं गिरफ्तारी की और पंजाब से आकाश दीप गिल को पकड़ा। मुंबई पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी है। मुंबई क्राइम ब्रांच और पंजाब पुलिस की एजीटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई की है।
ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जा रहा आरोपी
अधिकारी ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच और पंजाब पुलिस की गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में फाजिल्का निवासी गिल को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया, “उसने गोलीबारी में सहायता प्रदान की थी। गिल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जा रहा है।” वहीं, पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी गिल पंजाब के फाजिल्का जिले के पक्का चिश्ती का रहने वाला है। यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मददगार है और बाबा सिद्दीकी की हत्या में संलिप्त शूटरों की मदद कर रहा था।”
मुख्य शूटर शिवकुमार को किया था गिरफ्तार
गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रमोद बान ने कहा कि स्थानीय पुलिस बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है। अब तक इस मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने हाल ही में इस मामले में उत्तर प्रदेश के बहराइच से कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार गौतम 12 अक्टूबर से फरार था और उसे नेपाल भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया।

शिवकुमार ने बताया कैसे दिया हत्या को अंजाम
शिवकुमार ने पूछताछ में बताया, ‘मैं और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं। पूना में स्क्रैप का काम करता था। मेरी और शुभम लोनकर की दुकान अगल-बगल थी। शुभम लोनकर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। उसने कई बार स्नैप चैट के जरिए मेरी बात लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से कराई। अनमोल ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बदले 10 लाख रुपए देने की बात कही थी। इसके साथ ही कहा था कि, हर महीने कुछ न कुछ मिलता ही रहेगा।’
‘शुभम लोनकर और मोहम्मद यासीन अख्तर ने हत्या के लिए असलहा, कारतूस, सिम व मोबाइल फोन दिया था। तीनों शूटरों को हत्या के बाद आपस में बात करने के लिए नए सिम व मोबाइल फोन दिए गए थे। कई दिनों तक मुंबई में बाबा सिद्दीकी की रेकी करने के बाद 12 अक्टूबर की रात सही मौका मिलने पर हम लोगों ने उसकी हत्या कर दी। त्योहार होने के कारण भीड़भाड़ भी थी, जिसकी वजह से दो लोग मौके पर पकड़ लिए गए थे और मैं फरार हो गया।’
‘मैं फोन रास्ते में फेंक कर मुंबई से पुणे चला गया। वहां से झांसी और लखनऊ के रास्ते बहराइच पहुंचा। अपने साथियों व हैंडलर्स से बीच-बीच में मैं किसी का भी फोन मांग कर बात करता रहा। ट्रेन में एक यात्री से फोन मांग कर मैंने अनुराग कश्यप से बात की थी। उसने कहा था अखिलेंद्र, ज्ञान प्रकाश और आकाश ने तुम्हें नेपाल में छिपाने की व्यवस्था कर ली है। इसीलिए मैं बहराइच आया और अपने साथियों के साथ मिलकर नेपाल भागने की फिराक में था।’
दशहरे के दिन हुई थी हत्या
12 अक्टूबर को दशहरे के दिन मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना उस वक्त हुई, जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। तभी तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी मौत हो गई।
कौन थे बाबा सिद्दीकी
बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी महाराष्ट्र के बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं। उन्होंने 1999, 2004 और 2009 में लगातार चुनाव जीते थे। 2004 से 2008 के बीच वह कांग्रेस-एनसीपी सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए के राज्य मंत्री रहे।
सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1992 में नगर निगम पार्षद के रूप में की थी और आगे चलकर कांग्रेस पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। हालांकि, 8 फरवरी 2024 को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर 12 फरवरी को अजीत पवार की एनसीपी में शामिल होने का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के मढ़ई को मिली पहली सोलर बोट की सौगात, अब प्रदूषण मुक्त होगा बोटिंग का अनुभव
One Comment