ताजा खबरमध्य प्रदेश

Baba Siddique Murder : तीसरे आरोपी की तलाश में MP पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम, उज्जैन में ताबड़तोड़ छापेमारी, रेलवे स्टेशन पर हर संदिग्ध की चेकिंग

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने जांच तेज कर दी है। पुलिस को आशंका है कि हत्या में शामिल तीसरा आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा मध्यप्रदेश के उज्जैन या खंडवा जिले में छिपा हो सकता है। यह आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है। इस संबंध में मुंबई पुलिस की एक विशेष टीम मध्यप्रदेश पहुंची है और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम उज्जैन में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। साथ ही, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हर संदिग्ध की चेकिंग की जा रही है।

उज्जैन और ओंकारेश्वर में सर्च ऑपरेशन जारी

मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवकुमार गौतम लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है, जिससे उसकी तलाश में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस का मानना है कि वह महाराष्ट्र की सीमा से सटे उज्जैन और ओंकारेश्वर के क्षेत्रों में छिपा हो सकता है। खंडवा पुलिस को भी इस संदिग्ध की तस्वीर मिली है, जिससे आशंका है कि वह इन इलाकों में पनाह ले सकता है।

उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने पुष्टि की कि आरोपी शिवकुमार गौतम पर उनकी नजर है और यह भी कहा कि मुंबई पुलिस की दो टीमें पहले ही अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। अभी भी कई आरोपियों के इस साजिश में शामिल होने की संभावना है।

गिरफ्तार हो चुके हैं दो आरोपी

मुंबई क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ के दौरान दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले दो शूटर और पुणे का एक सह-साजिशकर्ता शामिल हैं।

मुंबई पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल शूटरों को सहायता किसने की, इसका पता लगाने के लिए 15 टीमों को महाराष्ट्र से बाहर भी भेजा गया है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग और हथियारों की सप्लाई से जुड़े तार

पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि इस मामले के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हो सकते हैं। बिश्नोई गैंग का मालवा क्षेत्र में पहले से प्रभाव रहा है और पंजाब के कई गैंग इसी क्षेत्र से हथियारों की खरीद करते रहे हैं। उज्जैन से विकास दुबे की गिरफ्तारी के मामले को देखते हुए पुलिस को संदेह है कि शिवकुमार गौतम इन्हीं संपर्कों की मदद से फरारी काट रहा है।

क्या है मामला

66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या तब हुई जब वह अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर मौजूद थे। पुलिस के अनुसार, तीन हमलावरों ने उन्हें घेरकर गोली मारी। लीलावती अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कौन थे बाबा सिद्दीकी

बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी महाराष्ट्र के बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं। उन्होंने 1999, 2004 और 2009 में लगातार चुनाव जीते थे। 2004 से 2008 के बीच वह कांग्रेस-एनसीपी सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए के राज्य मंत्री रहे।

सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1992 में नगर निगम पार्षद के रूप में की थी और आगे चलकर कांग्रेस पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। हालांकि, 8 फरवरी 2024 को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर 12 फरवरी को अजीत पवार की एनसीपी में शामिल होने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें- साइबर हमलों से बचाएगा भोपाल के प्रोफेसर का सॉफ्टवेयर

संबंधित खबरें...

Back to top button