ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Mahakal Sawari : बाबा महाकाल की ‘शाही सवारी’ का नाम बदलकर किया ‘राजसी सवारी’, CM ने किया नए नाम का ऐलान

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सालों से निकल रही बाबा महाकाल की सवारी का नाम बदलकर ‘राजसी सवारी’ किया। सवारी के आगे से शाही शब्द हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अब इसे नया नाम ‘राजसी सवारी’ दिया है। ‘शाही सवारी’ को अब ‘राजसी सवारी’ के नाम से जाना जाएगा। साधु-संतों ने ‘शाही’ नाम को बदलने की मांग उठाई थी, उनका मानना है कि ‘शाही’ शब्द इस्लामिक है।

सीएम बोले – ‘राजसी सवारी’ निकल रही

शाही सवारी निकलने पर सीएम ने कहा कि आज उज्जैन में बाबा महाकाल की आखिरी ‘राजसी सवारी’ निकल रही है। यह मात्र सवारी नहीं, अपितु बाबा का जनता के साथ सीधा सरोकार है। मैं देश-विदेश से पधारे श्रद्धालुओं का बाबा महाकालेश्वर की राजसी सवारी में स्वागत, वंदन एवं अभिनन्दन करता हूं। महाकाल की कृपा सब पर बनी रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल के भक्तों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। ‘शाही सवारी’ का नाम बदलकर अब ‘राजसी सवारी’ करने का निर्णय लिया है। यह फैसला धार्मिक और सांस्कृतिक संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि कुछ लोग ‘शाही’ शब्द को गुलामी से जोड़ते थे। संतों और धार्मिक नेताओं ने इस बदलाव की मांग की थी।

देखें वीडियो…

सीएम ने सपत्नीक महाकाल का पूजन-अर्चन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर भगवान महाकालेश्वर के मंदिर पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए और सपत्नीक पूजन-अर्चन किया। पूजा-अर्चना पं. राजेश गुरु ने सम्पन्न कराया। पूजन के पश्चात नंदी हॉल में कलेक्टर एवं महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को शाल और श्रीफल भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित श्री वृद्ध कालेश्वर (जूना महाकालेश्वर) मंदिर और श्री अनादिकल्पेश्वर मंदिर पहुंचकर भी दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति गणेश कुमार धाकड़ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- महाकाल की सवारी में ‘शाही’ शब्द पर विवाद, नाम बदलने की उठी मांग, जानें कहां से उठा मुद्दा?

संबंधित खबरें...

Back to top button