
इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र की पवनपुरी कॉलोनी में किराए से कमरा लेकर रहने वाली बीएड की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपनी मौत से पहले युवती के एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें युवती ने बीमारी को आत्महत्या की वजह बताकर खुद को ही जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
चॉकलेट फैक्ट्री में काम करती थी युवती
दरअसल, इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की पवनपुरी कॉलोनी में रहने वाली पूजा कनेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूजा इंदौर में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रही थी और चॉकलेट फैक्ट्री में पैकिंग का काम करती थी। युवती अलीराजपुर जिले की रहने वाली थी और इंदौर में किराए के कमरे अपने भाई के साथ रहती थी, लेकिन भाई दीपावली की छुट्टियों में गांव गया हुआ था। इसी बीच युवती ने अपनी तबियत खराब होने और इलाज के बाद भी ठीक न होने का सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आजाद नगर पुलिस ने आत्महत्याका मामला कायम कर जांच शुरू की है।
सुसाइड नोट में बीमारी को ठहराया जिम्मेदार
पुलिस को मौके से पूजा का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा, “मम्मी-पापा माफ करना, मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी। मेरी तबीयत बहुत खराब थी। मैंने दवाई भी ली, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। मुझे यह जिंदगी नहीं जीनी थी। मेरे मरने की वजह मैं खुद हूं। लव यू माय फैमिली।”
पुलिस के अनुसार, पूजा काफी समय से अपनी तबीयत को लेकर परेशान थी। उसने अपनी परेशानी परिवार के सदस्यों को भी नहीं बताई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से बातचीत के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें- शादी के बहाने लूट का जाल : इंदौर की लुटेरी दुल्हन ने व्यापारी को बनाया शिकार, लाखों की ज्वेलरी लेकर हुई फरार