ताजा खबरराष्ट्रीय

Ayodhya Ram Mandir : भक्ति में लीन अयोध्या धाम… रामलला की मूर्ति की पहली झलक आई सामने, राम मंदिर पहुंची सोने की चरण पादुका

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुक्रवार 19 जनवरी को चौथा दिन है। रामलला की मूर्ति की पहली झलक सामने आई है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। गुरुवार को रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई और इस दौरान हुए अनुष्ठान में करीब चार घंटे का समय लगा। अब मूर्ति को गंध वास के लिए सुगंधित जल में रखा जाएगा। वहीं आरणी मंथन से कुंडों में अग्नि प्रकट की जाएगी। श्री रामलला 20 जनवरी को वास्तु शांति के बाद सिंहासन पर विराजेंगे।

सोने की चरण पादुका पहुंची राम मंदिर

अयोध्या जन्मभूमि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूजन के लिए एक चरण पादुका लाई गई है। पूजा के लिए इनका इस्तेमाल किया जाएगा, यह वैकल्पिक स्वर्ण चरण पादुका है। राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

अयोध्या पहुंचा म्यूजिक बैंड

रामलला के स्वागत के लिए म्यूजिक बैंड अयोध्या पहुंच गया है। इस दौरान बैंड ने प्रभु राम के ‘श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…’ भजन को लेकर एक प्रस्तुति दी।

रामलला की मूर्ति को परिसर में घुमाया

बता दें कि इससे पहले 17 जनवरी को गर्भगृह में स्थापित की जाने वाली 200 किलोग्राम वजनी रामलला की नई मूर्ति जन्मभूमि मंदिर परिसर में लाई गई थी। इस दौरान मूर्ति को परिसर का भ्रमण कराया जाना था, लेकिन भारी होने के कारण इसकी जगह रामलला की 10 किलो चांदी की मूर्ति को परिसर में घुमाया गया।

कर्नाटक के मूर्तिकार ने बनाई है रामलला की मूर्ति

17 जनवरी को गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति को जन्मभूमि मंदिर परिसर लाया गया था। लेकिन मूर्ति भारी होने के कारण इसकी जगह रामलला की 10 किलो की चांदी की मूर्ति परिसर में घुमाई गई। गर्भगृह में रामलला की खड़ी प्रतिमा स्थापित होगी। जिसका वजन करीब 150 से 200 किलो है। इस प्रतिमा को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है। क्रेन की मदद से रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर में लाया गया।

रामलला की आंखों पर बांधी गई पट्टी

अनुष्ठान के पहले दिन मंगलवार (16 जनवरी) को 3 घंटे तक प्रायश्चित पूजा हुई। मुख्य यजमान डॉ. अनिल मिश्र ने सरयू में स्नान किया। मूर्ति निर्माण स्थल की भी पूजा की गई। इसके साथ ही चयनित मूर्ति का शुद्धिकरण भी किया गया। इसके बाद रामलला की आंखों पर पट्टी बांधी गई, जो 22 जनवरी को खोली जाएगी। पिछले 70 सालों से पूजित वर्तमान प्रतिमा को भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा।

पीएम मोदी की देशवासियों से खास अपील

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 को शुभ मुहूर्त निकाला गया है। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे इस दिन अपने-अपने घरों में दीपक जलाएं और रामलला का स्वागत करें।

पीएम मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। अनुष्ठान के लिए पीएम मोदी को विशेष मंत्र बताए गए हैं। इस दिन अयोध्या में प्रधानमंत्री के साथ ही देशभर के कई वरिष्ठ गणमान्य शामिल होंगे। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी प्राण प्रतिष्ठा विधान के दौरान मौजूद रहेंगे।

7,000 से अधिक प्रतिष्ठित लोगों को भेजा गया न्योता

भव्य राम मंदिर समारोह के लिए मंदिर ट्रस्ट ने 7,000 से अधिक प्रतिष्ठित लोगों को न्योता भेजा है। इनमें क्रिकेटर की दुनिया से लेकर बॉलीवुड की दुनिया के सुपरस्टार शामिल होने वाले हैं। जिसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन शामिल हैं। मशहूर एक्टर और भाजपा सांसद हेमा मालिनी पहली बार अयोध्या में 55 कलाकारों के साथ विशेष प्रस्तुति देंगी। यह प्रस्तुति रामायण के विशेष प्रसंग और मां दुर्गा पर आधारित होगी।

84 सेकेंड का है शुभ मुहूर्त

अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकंड में होगी। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा। यानी कुल 84 सेकेंड का ही प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त होगा। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है। इस दौरान गर्भगृह में 5 लोग मौजूद रहेंगे। इनमें पीएम मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और अनुष्ठान के आचार्य होंगे।

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir : रामलला की नई मूर्ति को गर्भगृह पहुंची, आसन पर स्थापित किया; श्री हनुमान 1008 कुंडीय महायज्ञ किया गया

संबंधित खबरें...

Back to top button