
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। लाखों करोड़ो श्रद्धालु कुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं 29 तारीख को मौनी अमावस्या के स्नान के बाद ये कयास लगाए जा रहें हैं कि श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचेगा। इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट ने एक अपील की है। ट्रस्ट ने कहा है कि आस-पास के लोग 15-20 दिन बाद अयोध्या आएं।
5 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी घोषित
रामनगरी अयोध्या में इन दिनों लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रामलला के मंदिर से लेकर हनुमानगढ़ी तक पैर रखने की भी जगह नही हैं। जिधर देखो सिर्फ श्रद्धालुओं का हुजूम ही नजर आ रहा है। पुलिस का डायवर्जन प्लान भी बेअसर साबित हो रहा है। भीड़ के दबाव के चलते प्रशासन के लिए स्थिति को नियंत्रण में रखना मुश्किल हो गया है। डीएम ने 5 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। हाईवे तक जाम लगा हुआ है। अब राम जन्मभूमि ट्र्स्ट ने श्रद्धालुओं से कुछ दिनों तक नहीं आने की अपील की है।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख ने कहा –
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय ने कहा कि हमारा यह निवेदन है कि आस-पड़ोस के भक्त 15-20 दिन के पश्चात दर्शन करने हेतु अयोध्या आएं, जिससे दूर से आने वाले भक्त अभी सुविधा से प्रभु के दर्शन कर सकें। इससे सभी को सुविधा होगी। वसंत पंचमी के बाद फरवरी मास में काफी राहत रहेगी तथा मौसम भी अच्छा हो जाएगा। आसपास के भक्त यदि तब का कार्यक्रम बनाएं तो श्रेष्ठ रहेगा। इस निवेदन पर अवश्य विचार करें।
अनहोनी को रोकने के लिए आवश्यक कदम
ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि पिछले तीन दिनों से अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। अयोध्या धाम की जनसंख्या एवं आकार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इतनी अधिक संख्या में भक्तों को एक दिन में रामलला के दर्शन कराना बहुत कठिन है और इसी कारण भक्तों को परेशानी हो रही है। परिणाम स्वरूप किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए आवश्यक हो गया है कि व्यवस्थाओं में उपयुक्त परिवर्तन किए जाएं। भक्तों को ज्यादा पैदल भी चलना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें – Mauni Amavasya 2025 : मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान, राहु काल का रहेगा साया, महाकुंभ में इस समय न करें स्नान