अयोध्या से राजीव सोनी। रामनगरी अयोध्या में शनिवार को आस्था का सैलाब ही उमड़ पड़ा। पूरे शहर में रामधुन गूंज रही है, चारों तरफ भगवाधारी संतों के जत्थे नजर आ रहे हैं। नवनिर्मित भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मुहूर्त को बस कुछ घंटे ही शेष हैं। 23 जनवरी से गर्भगृह में रामलला के दोनों विग्रह के एक साथ दर्शन होने लगेंगे। पीएम मोदी 22 को पहुंचेंगे। हनुमान गढ़ी, सरयू नदी के घाट, कनक भवन, प्रमुख मंदिर और राम जन्मभूमि क्षेत्र में कुंभ मेले जैसा नजारा है। 8-10 हजार साधु-संत रामनगरी पहुंच गए हैं।
शंकराचार्यों को छोड़ देश भर के प्रमुख संत, सेलिब्रिटी और करीब 85 देशों के राजनयिकों के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की खबरें हैं। कार्यक्रम में आने वाले विशेष मेहमानों के लिए महाप्रसाद के पैकेट और स्मृति चिन्ह आदि देने की व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर दिन भर सुरक्षा अमले की रिहर्सल चलती रही। शहर में स्थानीय पुलिस सहित करीब 25 हजार से अधिक सुरक्षा सैनिक तैनात किए गए हैं। दिन में रामलला के दर्शन के लिए जन्मभूमि पहुंचे हजारों लोग निराश होकर लौटे क्योंकि 3 दिन के लिए दर्शन बंद किए गए हैं। अयोध्या की सीमाएं शनिवार रात से सील कर दी गई हैं। अब सिर्फ आमंत्रित ही आ सकेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए राम की नगरी आ सकते हैं 85 देशों के राजनयिक
सवा सौ वैदिक ब्राह्मण कर रहे अनुष्ठान
मंदिर के गर्भगृह में सवा सौ से अधिक वैदिक ब्राह्मण प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में जुटे हैं। 54 ब्राह्मणों का दल वाराणसी से आया है। मुख्य यजमान और ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा दंपति भी पूजन अनष्ठान और विशेष नियमों का पालन कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बतौर यजमान विभिन्न वर्गों के 14 जोड़े शामिल किए जाएंगे।
रामलला की कुलदेवी के मंदिर में पूजन
अयोध्या में स्थित भगवान राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली मंदिर में भी शनिवार को विशेष पूजा-पाठ शुरू किया गया। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि रामलला जब सवा महीने के थे, तब माता कौशल्या उन्हें देवी दर्शन कराने यहां लेकर आई थीं। खास यह है कि मंदिर में शयन मुद्रा में भगवान राम की मूर्ति है।
दिन भर कौतुहल करते पहुंचे रामभक्त
अयोध्या की सीमाएं सील होने के पहले ही हजारों श्रद्धालुओं ने शीतलहर और कड़ाके की ठंड की अनदेखी करते हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनने शहर में जहां-तहां डेरा जमा लिया है। राज्यों से अनूठे कौतुक करते हुए रामभक्त और अपने अनूठे संकल्पों के साथ श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन 5 राज्यों के 12 एयरपोर्ट की पार्किंग बुक
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश से 60 वीवीआईपी और 900 वीआईपी और शामिल होंगे। वीवीआई के 60 चार्टर्ड प्लेन अयोध्या में बने नए बने एयरपोर्ट पर लैंड होंगे। यहां पर वीवीआईपी को छोड़ने के बाद विमान एक हजार किमी की रेंज में आने वाले दूसरे हवाई अड्डे पर पार्क होंगे, क्योंकि अयोध्या में सिर्फ 8 विमान ही पार्क हो सकते हैं। विमानों के लिए यूपी, बिहार, झारखंड, मप्र, उत्तराखंड में पार्किंग रिजर्व की गई है।
एक लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश में एक लाख करोड़ रुपए का व्यापार होने का अनुमान लगाया गया था। वह अपने लक्ष्य के करीब जा पहुंचा है।
मप्र के नगरीय क्षेत्रों में कल बंद रहेंगे स्लॉटर हाउस
भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 22 जनवरी को सभी पशुवध गृहस् लॉटर हाउस और मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी।
हम सौभाग्यशाली हैं कि रामलला के विराजमान होने के साक्षी बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज एक नई अयोध्या के दर्शन हो रहे हैं। देश-दुनिया के असंख्य लोग नवीन रामनगरी आने के लिए उत्सुक और आतुर भी हैं। – योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश