
जबलपुर. बरेला में गुरुवार सुबह 9 बजे बड़ा हादसा हो गया। कुंडम से मजदूरों को लेकर हिनौतिया जा रहा ऑटो रनवे नदी के पुल से नीचे गिर गया। इस पुल पर रेलिंग नहीं है। बरसाती नदी होने की वजह से अभी इसमें पानी नाम मात्र का है। हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। बरेला पुलिस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक सुबह नौ बजे ये हादसा हुआ। ऑटो में ड्राइवर सहित 13 लोग सवार थे। सभी कुंडम के जमोडी से कजरवारा मजदूरी करने निकले थे।
अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो
हादसे में घायल मजदूरों के मुताबिक सरोरा और हिनोतिया गांव के बीच रनवे नदी का रपटा (पुल) ढलान लिए है। इसी पुल पर ऑटो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। हादसे में महिला मजदूर मैंकी बाई (40) पति धर्म कुशराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर सहित 12 अन्य घायल हो गए। घायलों में शिव भाई, चंदू भाई व कुंवर सिंह मरावी को अधिक चोटें आई हैं।
मची चीख-पुकार
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने मदद कर सभी को ऑटो से निकाला। हादसे की सूचना पाकर मौके पर बरेला पुलिस भी पहुंच गई थी। तीनों गंभीर रूप से घायल मजदूरों को पीएचसी बरेला भिजवाया गया। हादसे में तीन घायलों को छोड़कर अन्य सभी मजदूरों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। बरेला पुलिस ने ऑटो को जब्त करते हुए महिला के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। ऑटो ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
अपूर्वा किलेदार, डीएसपी ग्रामीण