भोपालमध्य प्रदेश

कमलनाथ का शिवराज पर हमला ; नौटंकी, इंवेट और टेलीविजन की राजनीति से प्रदेश में निवेश नहीं आएगा

सीहोर/भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को सीहोर पहुंचे। यहां उन्होंने सिद्ध गणेश मंदिर में पूजा की। इसके बाद उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां शिवराज सरकार पर जमकर हमला किया। कहा- नौटंकी, इवेंट और टेलीविजन की राजनीति से प्रदेश में निवेश नहीं आएगा।

कमलनाथ ने प्रदेश में युवाओं और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया। कहा- जिन नौजवानों के हाथ प्रदेश का निर्माण करने की जिम्मेदारी है, उन्हीं नौजवानों का भविष्य अंधकार में है। यदि इन्हीं का भविष्य अंधकार में रहेगा तो मध्यप्रदेश के भविष्य का निर्माण कैसे होगा। यह प्रदेश के लिए सबसे बड़ी चिंता है। हमारी माताओं-बहनों ने कितने प्यार से इन बच्चों को पाला पोसा। आज ये बच्चे भटक रहे हैं। उनके पास कोई काम-धंधा नहीं है। रोजगार नहीं है, नौकरी नहीं है।

ठेका नहीं, हाथ में काम चाहता है युवा

कमलनाथ ने कहा- आज के नौजवान और 20 साल पहले के नौजवान की दुनिया अलग थी। आज के नौजवान में एक तड़प है। क्योंकि, वह कोई ठेका, कमीशन कोई टेंडर नहीं लेना चाहता, वह अपने हाथों में काम चाहता है। यदि हमारे नौजवानों का भविष्य अंधेरे में रहा तो प्रदेश का क्या हाल होगा? उन्होंने कहा- शिवराज जी 190 महीने से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं। इस प्रदेश को कहां धकेल दिया। प्रदेश की जनता इनकी नौटंकी, इवेंट और टेलीविजन की राजनीति से ऊब चुकी है। शिवराज जी निवेश की बात करते हैं, लेकिन निवेश तभी आता है, जब विश्वास हो। लेकिन, उद्योगपतियों को मप्र पर विश्वास ही नहीं।

झूठ न बोलें तो खाना हजम नहीं होता

कमलनाथ ने कहा कि सीहोर की जनता, किसान और महिलाएं सभी परेशान हैं। मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बाद भी यहां के बेरोजगार युवाओं के पास रोजगार नहीं है। महिलाएं असुरक्षित हैं और किसान अपनी फसलों को लेकर परेशान हैं। शिवराज जी तो केवल नाटक-नौटंकी करने, बड़े-बड़े इंवेंट करने और टेलीविजन पर बड़े-बड़े विज्ञापन प्रकाशित कराकर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने और ध्यान मोड़ने में लगे रहते हैं। जिस दिन वे झूठ नहीं बोलें उनका खाना हजम नहीं होता।

ध्वस्त कानून व्यवस्था में प्रदेश नंबर वन

कमलनाथ ने कहा- शिवराज जी विकास यात्रा निकाल रहे हैं, जो उनकी निकास यात्रा है। इसमें शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है। शिवराज जी अगर आपने अच्छा काम किया होता तो आज शासकीय खजाने की और शासकीय मदद की जरूरत नहीं पड़ती। 190 महीने की भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिवराज जी ने प्रदेश को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों की आत्महत्या, महिला असुरक्षा और ध्वस्त कानून-व्यवस्था में नंबर वन बना दिया।

मंच से गिनाईं 15 माह की उपलब्धियां

कमलनाथ ने मंच से अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। कहा- 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी। इसके बाद हमने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली, गोशालाओं का निर्माण, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश, भूमाफिया और माफियाओं को समाप्त करने के अभियान, रोजगार के अवसर और सबसे बड़ी योजना किसान कर्ज माफी, 27 लाख किसानों का कर्ज माफ करने जैसे काम किए।

यह भी पढ़ें सवालों का सिलसिला जारी…. CM शिवराज ने उठाया जैविक खेती का मुद्दा, कमलनाथ ने चौपाई लिखकर साधा निशाना

संबंधित खबरें...

Back to top button