ताजा खबरराष्ट्रीय

चुनाव आयोग ने तेलंगाना के DGP का निलंबन रद्द् किया, काउंटिग के समय CM से की थी मुलाकात; आचार सहिंता के उल्लंघन का आरोप

हैदारबाद। चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार का सस्पेंशन रद्द कर वापस उनके पद पर बहाल कर दिया गया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव की काउटिंग के दौरान कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से वन टू वन मुलाकात की थी। इस दौरान डीजीपी अंजनी कुमार उनके घर फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुंचे थे। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया था।

क्या है मामला

डीजीपी अंजनी कुमार ने चुनाव नतीजे आने से पहले यानी काउंटिग के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उस दौरान अंजनी कुमार और रेवंत रेड्डी की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। जिसमें डीजीपी, रेवंत रेड्डी को बुके देते हुए भी नजर आ रहे हैं। जिसके बाद चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में अंजनी कुमार को सस्पेंड करने की कार्रवाई की थी। मुलाकात के दौरान उनके साथ दो और पुलिस अधिकारी संजय कुमार जैन और महेश एम भागवत भी मौजूद थे। देखें VIDEO…

सीनियर IPS अधिकारी को सौंपा अतिरिक्त प्रभार

काउंटिंग के समय ECI ने अंजनी कुमार और रेवंत रेड्डी की मुलाकात को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कहा था कि, डीजीपी के इस व्यवहार (कार्य) से जूनियर अधिकारियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अंजनी कुमार को उनके पद से सस्पेंड करने के बाद सीनियर IPS अधिकारी रवि गुप्ता को तेलंगाना DGP का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया था। लेकिन, अब अंजनी कुमार का निलंबन रद्द कर उनके पद पर बहाल कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कश्मीर-ए-दास्तान 1947-2023 : जानिए आर्टिकल-370 लागू होने से हटने तक की पूरी कहानी…

संबंधित खबरें...

Back to top button