
अमेरिका के न्यूयॉर्क में लेखक सलमान रुश्दी पर शुक्रवार रात एक कार्यक्रम में जानलेवा हमला हुआ। घटना के वक्त वो एक लाइव प्रोग्राम में इंटरव्यू दे रहे थे। हमले के बाद उन्हें एयर लिफ्ट करके हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल, अस्पताल में रुश्दी की सर्जरी की जा चुकी है और उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं हमलावर की पहचान न्यू जर्सी के 24 वर्षीय हादी मतार के तौर पर हुई है।
150 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा
घटना चौटाउक्वा इंस्टीटयूशन में हुई। हमलावर तेजी से मंच पर आया। उसने रुश्दी और इंटरव्यूअर पर चाकू से हमला कर दिया। इंटरव्यूअर के सिर पर भी हल्की चोट आई है। पुलिस का कहना है कि, चौटाउक्वा में जो घटना हुई वह हमारे लगभग 150 साल के इतिहास में कभी नहीं हुई। हम इस हमले के उद्देश्य को समझने के लिए एफबीआई के साथ काम कर रहे हैं।
एक आंख खो सकते हैं रुश्दी
न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत में रुश्दी के एजेंट एंड्रू यील ने कहा- सलमान वेंटीलेटर पर है। वो बिल्कुल बोल नहीं पा रहे हैं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि खबर अच्छी नहीं है। वो एक आंख खो सकते हैं। लीवर पर भी गंभीर चोट है।
ईरान के धार्मिक नेता ने जारी किया था फतवा
सलमान मुस्लिम परम्पराओं पर लिखे उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेस’को लेकर विवादों में रहे। ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्ला खोमैनी ने 1989 में उनके खिलाफ फतवा जारी किया था। जिसमें रुश्दी की मौत का आह्वान किया गया था. यही नहीं फतवा में रुश्दी को मारने वाले को 3 मिलियन डॉलर से अधिक का इनाम देने की बात भी कही गई थी।
हमले को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, साल 1998 में ईरान ने साफ कर दिया कि वे सलमान रुश्दी की हत्या को बिल्कुल भी समर्थन नहीं देते हैं। उनकी तरफ से उस फतवे को भी कोई महत्व नहीं दिया गया। वहीं ईरान के एक डिप्लोमैट ने कहा- हमारा इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है।
पैगंबर के अपमान का आरोप
भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रुश्दी का जन्म 19 जून 1947 को मुंबई में हुआ था। 75 साल के सलमान रुश्दी ने अपनी किताबों से पहचान बनाई। अपने दूसरे ही उपन्यास ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ के लिए 1981 में ‘बुकर प्राइज’ और 1983 में ‘बेस्ट ऑफ द बुकर्स’ पुरस्कार से सम्मानित किए गए। उस किताब के जरिए आजादी के बाद भारत में तेजी से बदले हालात को खूबसूरती से बताया गया था। रुश्दी ने लेखक के तौर पर शुरुआत 1975 में अपने पहले उपन्यास ‘ग्राइमस’(Grimus) के साथ की थी।
चार शादियां कर चुके हैं रुश्दी
रुश्दी जन्म के कुछ समय बाद ही ब्रिटेन चले गए थे। वे अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं, वो 4 शादियां कर चुके हैं। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन के साथ भी उनके अफेयर की खबरें रहीं।
क्लेरिसा लॉर्ड: शादी 1976, तलाक 1987
मैरियाने विगिन्स: शादी 1988, तलाक 1993
एलिजाबेथ वेस्ट: शादी 1997, तलाक 2004
पद्मा लक्ष्मी: शादी 2004, तलाक 2007
ये भी पढ़ें- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump के घर पर FBI का छापा, बोले- यह देश के लिए काला दिन
तसलीमा नसरीन ने जताई चिंता
सलमान रुश्दी पर हमले के बाद बांग्लादेश की मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने चिंता व्यक्त की है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, मुझे पता चला है कि सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हमला हुआ है। यह वाकई चौंकाने वाला है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। वे पश्चिम में रह रहे थे और उन्हें 1989 से सुरक्षा दी जा रही है। अगर, उन पर हमला हो सकता है तो जो भी इस्लाम की आलोचना करेगा, उस पर भी हमला हो सकता है। यह चिंता की बात है।