स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल (Sumit Nagal) ने देश के लिए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की करने के बाद उन्होंने पहले मैच में मंगलवार को एलेक्जेंडर बुब्लिक (Alexander Bublik) को हराकर दूसरे राउंड में जगह बना ली है। सुमित ने बुब्लिक को 6-4, 6-2, 7-6 (7-5) से मात दी है। नागल और कजाखिस्तान के खिलाड़ी बुब्लिक के बीच यह पहली भिड़ंत थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 35 साल में यह पहली बार है कि किसी भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी ने सिंंगल्स ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया है। बता दें कि सुमित नागल की एटीपी रैंकिंग 137 है।
सुमित ने 34 मिनट में जीता पहला सेट
सुमित और एलेक्जेंडर के मैच की बात की जाए तो दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा खेला। सुमित ने पहले गेम में एलेक्जेंडर की सर्विस तोड़ दी और स्कोर 1-1 हो गया। इसके बाद सुमित ने पहले सेट में एलेक्जेंडर की दो बार सर्विस तोड़कर 42 मिनट में 6-4 से जीत हासिल की।
दूसरा सेट 43 मिनट में जीता
सुमित ने दूसरे सेट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए एलेक्जेंडर की दो बार सर्विस तोड़ दी। वहीं, तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने सातवें गेम तक अपनी सर्विस टूटने नहीं दी। इसके बाद नागल ने सर्विस तोड़कर 4-3 की बढ़त बनाई और 5-3 तक कर दी। यह सेट टाईब्रेकर तक खिंचा जिसमें नागल 7-5 से जीत हासिल की।
पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में खेलेंगे
सुमित नागल अपने खेल के करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे हैं। साल 2021 में वह शुरुआती दौर में लिथुआनिया के रिकार्ड्स बेरांकिस से 2-6, 5-7, 3-6 से हार गए थे। वहीं 2020 में सुमित नागल ने यूएस ओपन में दूसरे दौर में वरीयता डोमिनिक थिएम के खिलाफ 3-6, 3-6, 2-6 से हार गए थे।
इससे पहले रमेश कृष्णन ने रचा था इतिहास
1989 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने एकल में अपने से ऊंची वरीयता वाले खिलाड़ी को शिकस्त दी हो। सुमित नागल ने 1989 के बाद पहली बार ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो सिंगल्स ड्रॉ में किसी सीडेड खिलाड़ी को हराया हो। इससे पहले रमेश कृष्णन ने ऐसा किया था।
ये भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज शॉन मार्श ने किया क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान, IPL के पहले सीजन में जीता था ऑरेंज कैप