
ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी-20 के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को वह अपना 146वां और आखिरी वनडे मैच खेलेंगे। फिंच के रिटायरमेंट की वजह वनडे में खराब प्रदर्शन को माना जा रहा है। वह टी-20 में कप्तानी का जिम्मा संभालते रहेंगे।
फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलिया ने फिंच की कप्तानी में ही 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। तब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था। फिंच ने अपने करियर में अब तक 5 टेस्ट मैच, 145 वनडे मैच और 92 टी-20 मैच खेले हैं। फिंच को इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी कप्तान बनाया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को फिंच का आखिरी वनडे मैच
रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच फिंच का आखिरी वनडे मैच होगा। यह उनके करियर का 146वां वनडे मैच भी हैं। उन्होंने 54 वनडे मैचों में अब तक टीम की कप्तानी की है। उनके नाम वनडे में 17 शतक है। उनसे आगे रिकी पॉन्टिंग (29 शतक), डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ (18 शतक) ही आगे हैं।
ये है फिंच का क्रिकेट रिकॉर्ड
फिंच ने 145 वनडे मैचों में 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। इसमें उन्होंने 39 की ऐवरेज से 5401 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टी-20 में 2855 रन बनाए हैं, इसके अलावा फिंच ने आईपीएल में 92 मैच खेलकर 2091 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, उनका पहला शतक स्कॉटलैंड के खिलाफ आया था। इस मैच में उन्होंने 148 रन की पारी खेली थी।