अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पंजाब, हरियाणा, गुजरात के छात्रों को कम वीजा दे रहे ऑस्ट्रेलिया और कनाडा

नियमों के कड़ा होने से छात्रों को हो रही परेशानी

ओटावा। भारतीय छात्रों को कनाडा और ऑस्ट्रेलिया वीजा देने में कंजूसी बरत रहे हैं। द प्रिंट की रिपोर्ट में बताया है कि कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में उच्च अध्ययन करने के इच्छुक पंजाब, गुजरात और हरियाणा के वीजा आवेदकों को बड़ी संख्या में रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह है कि इन देशों ने नियमों को कड़ा कर दिया है। इसमें खासतौर से भारत के कुछ राज्यों के छात्रों कड़ी जांच का सामना करना पड़ रहा है।

बीते साल मई में कई ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों ने फर्जी दस्तावेज और उच्च ड्रॉपआउट दर का हवाला देते हुए पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात और जम्मू- कश्मीर के आवेदनों पर कार्रवाई करना बंद कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के गृह विभाग ने भारतीय छात्रों के चार में से एक आवेदन को ‘गैरवास्तविक’ माना था।

धोखाधड़ी है इसकी वजह

द प्रिंट ने शिक्षा व आव्रजन सलाहकारों से बातचीत के आधार पर कहा है कि कोविड महामारी के बाद वीजा धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के कारण ये बदलाव हुए हैं। अमेरिकी आव्रजन फर्म ईबी5 ब्रिक्स के प्रमुख विवेक टंडन के अनुसार, कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक गुजरात, पंजाब और हरियाणा के छात्रों के बीच उच्च अस्वीकृति दर का एक पैटर्न प्रतीत होता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व में भी प्रतिबंध लगाया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button