ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार में भीषण हादसा : औरंगाबाद में नहर में गिरी कार, पानी भरने से 5 की मौत; पटना जा रहे थे सभी

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में मंगलवार (13 अगस्त) को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। कार करीब 30 मिनट तक नहर में रही, जिसकी वजह से डूबने के कारण उनकी मौत हो गई। कार सवार लोग पटना जा रहे थे। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में चमन बिगहा के पास की है।

कैसे हुआ हादसा

हादसा औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में चमन बिगहा के पास हुआ। दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषी राज ने बताया कि, कार सवार सभी लोग रोहतास के गुप्ताधाम से पूजा कर वापस पटना लौट रहे थे। उसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पानी से निकलवाया। रवि के साढ़ू बबलू पांडे के अनुसार, 10 अगस्त की सुबह 10 बजे पटना के राजीव नगर से रोहतास के गुप्ताधाम के लिए निकले थे।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान दीपक कुमार (38), कन्हैया राय (37), रोहित कुमार (12), नारायण चौहान (30) रवि कुमार (32) रूप में हुई है। रोहित, कन्हैया राय का इकलौता बेटा था। ये सभी लोग पटना के राजीव नगर में रहते थे।

ये भी पढ़ें- प्रेमिका की हत्या कर घाटी में फेंका शव, फिर प्रेमी ने भी नदी में कूदकर की आत्महत्या; युवक का दोस्त गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button